28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन अब्राहम के पूल लुक की जमकर हो रही चर्चा, जानें किसने किया है इसे डिजाइन, VIDEO

जॉन अब्राहम के 'पठान' में एक खास सीन की जमकर चर्चा हो रही है, जिसमें वो व्हाइट शॉर्ट्स पहने पूल से निकलते हैं और अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. फिल्म में निगेटिव रोल के बावजूद हैंडसम हंक ने अपने इस लुक और फिल्म में मौजूदगी से सिनेप्रेमियों का दिल जीत लिया.

जॉन अब्राहम इस समय पठान की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे हैं. स्पाई थ्रिलर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और दुनियाभर में फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में 500 करोड़ की कमाई कर ली है. जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन जिम के किरदार में दिख रहे हैं. सिद्दार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन के आउटफिट ने लाखों दिल जीत लिए हैं.

जॉन अब्राहम के इस लुक की जमकर हो रही चर्चा

जॉन अब्राहम के ‘पठान’ में एक खास सीन की जमकर चर्चा हो रही है, जिसमें वो व्हाइट शॉर्ट्स पहने पूल से निकलते हैं और अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. फिल्म में निगेटिव रोल के बावजूद हैंडसम हंक ने अपने इस लुक और फिल्म में मौजूदगी से सिनेप्रेमियों का दिल जीत लिया. हाल ही में पठान सक्सेस मीट के दौरान लोकप्रिय स्टार ने अपने लुक के पीछे के मास्टरमाइंड का खुलासा किया.

जानें किसने किया ये लुक डिजायन

जॉन अब्राहम ने कहा, ” मेरे व्हाइट शॉट्स वाले लुक की जिसने स्टाइलिंग की है वो ममता हैं. वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पत्नी हैं और उन्होंने ही मुझे स्टाइल किया. हमारे एक्शन निर्देशकों ने कमाल का काम किया. यह बहुत मजेदार था और मैं इन सभी लोगों को फिल्म को इतना अच्छा बनाने का श्रेय देना चाहता हूं.” इस सीन में जॉन पूल से निकलते हैं और शाहरुख के ऑफर ठुकराने के बाद चॉपर पर बैठकर रवाना हो जाते हैं.

किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है

इस मौके पर शाहरुख खान ने कहा, “ जब हम फिल्में बनाते हैं, चाहे वह उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम में हो, हमारा उद्देश्य खुशी, भाईचारा, प्रेम, करूणा फैलाना है… यहां तक कि जब मैं ‘डर’ में एक बुरे व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं या इस फिल्म में जॉन खराब (नकारात्मक भूमिक में) हैं .. हम सिर्फ किरदार निभा रहे हैं. इसका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है. यह सिर्फ मनोरंजन है.”

Also Read: February 2023 OTT Release: फरवरी में रिलीज होंगी कई चर्चित वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
हम ‘अमर अकबर एंथनी’ हैं

उन्होंने आगे कहा, “ यह दीपिका हैं जो अमर हैं, मैं शाहरुख खान हूं और मैं अकबर हूं और यह जॉन हैं जो एंथनी है… हम ‘अमर अकबर एंथनी’ हैं. और यही सिनेमा बनाता है… हममें से किसी का किसी भी संस्कृति से कोई मतभेद नहीं है. हम दर्शकों के प्यार के भूखे हैं. ये करोड़ों (रुपये) अहम नहीं हैं… जो प्यार हमें मिलता है, उससे बड़ा कुछ भी नहीं है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें