25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान के साथ नजर आयेंगे सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल के बारे में कही ये बात

सिद्धार्थ निगम ने कहा कि, धूम 3 के बाद उन्हें कई छोटे किरदार मिल रहे थे लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, "जब मैंने धूम 3 की, तो मैंने अपना मन बना लिया कि मैं कोई छोटी भूमिका नहीं करूंगा.

सलमान खान की अपकमिंग एंटरटेनर कभी ईद कभी दीवाली लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ निगम और शहनाज गिल के भी होने की चर्चा है. अब सिद्धार्थ निगम ने कंफर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसके साथ उन्होंने शहनाज गिल के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी खुलकर बात की है. सिद्धार्थ ने फिल्म धूम 3 में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाकर खासा लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था. हालांकि इसके बाद वो बड़े पर्दे से दूर रहे.

छोटी भूमिका नहीं करना चाहता था

सिद्धार्थ ने कहा कि, धूम 3 के बाद उन्हें कई छोटे किरदार मिल रहे थे लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, “जब मैंने धूम 3 की, तो मैंने अपना मन बना लिया कि मैं कोई छोटी भूमिका नहीं करूंगा. मैं एक लोकप्रिय अभिनेता की बचपन का भूमिका नहीं निभाना चाहता था. मैं बाल कलाकार की श्रेणी में नहीं आना चाहता था. इसी वजह से मैंने ब्रेक लिया. अब मैं बड़ा हो रहा हूं, मेरी भी दाढ़ी आना शुरू हो गई है.’

‘जुड़वा 2’ को इस वजह से किया ना

सिद्धार्थ निगम ने आगे खुलासा किया कि, उन्होंने वरुण धवन की जुड़वा 2 में अभिनय करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, “मुझे जुड़वा 2 खेलने के लिए पेशकश की गई थी वरुण धवन का बचपन का किरदार. मैं बचपन का रोल नहीं करना चाहता था. वरना, मेल लीड के रूप में रोल मिलना मुश्किल हो जाता है.’

सलमान सर के साथ काम करना एक बड़ा अवसर

सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली के साथ अपने सहयोग की पुष्टि करते हुए सिद्धार्थ निगम ने कहा, “मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मुझे यह प्रस्ताव मिला. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि यह अच्छी तरह से काम करेगा. सलमान सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना एक बड़ा अवसर है और यह है मेरे लिए एक खास पल.”

Also Read: अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर कर दिया काजोल को ट्रोल, जमकर वायरल हो रहा रहा ये VIDEO
शहनाज गिल के बारे में कही ये बात

सिद्धार्थ निगम ने शहनाज़ गिल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के बारे में अपना अनुभव भी साझा किया और कहा, “वह बहुत मज़ेदार और प्यारी है.” उन्होंने आगे कहा कि उनकी माँ और शहनाज गिल कैसे साथ में अच्छा वक्त बिताते हैं. उन्होंने कहा, “जब भी हम एक साथ होते हैं, हम बहुत गंभीर नहीं होते हैं, हंसी मजाक ही होता है. हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता है… और मेरी मम्मी से उनकी बहुत बनती हैं.” बता दें कि कभी ईद कभी दीवाली में पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें