दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी 16 जनवरी यानी सोमवार को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्टर की चार बार शादी हो चुकी है और उनके अपने युवा दिनों में कई रिलेशनशिप भी रहे थे. उन्होंने अपने संस्मरण स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर 2021 में जारी किया था जिसमें एक्टर ने अपने कई रिश्तों के बारे में बात की थी.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जब कबीर से पूछा गया कि कैसे लोगों ने उन्हें उनके कई रिश्तों के कारण उन्हें ‘लेडीज मैन’ मानते हैं. उन्होंने कहा, लोग यही समझते है कि इतनी शादियां की है, तलाक हुए हैं, लेडिज मैन ही होगा. और मैं समझ सकता हूं कि लोग ऐसा क्यों समझते हैं. हकीकत ये है कि जितने मेरे रिश्ते रहे हैं, कोई वन नाइट स्टैंड नहीं था, लंबे थे 6, 7, 8 साल. दो रिश्ते 15-15 साल तक रहे. काफी लंबे रिश्ते रहे हैं, मैंने बहुत कुछ सीखा है उनसे.”
कबीर बेदी ने साहिर लुधियानवी के एक दोहे को उद्धृत किया और कहा कि यदि कोई रिश्ता जीवन भर नहीं चल सकता है, तो इसे उस बिंदु पर छोड़ना बेहतर है जहां यह अभी भी शांतिपूर्ण और प्रेमपूर्ण है. उन्होंने कहा कि, उनकी सभी पूर्व पत्नियां उनके साथ दोस्त की तरह रहीं.
बता दें कि कबीर की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई थी. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीस से शादी की. उनकी तीसरी पत्नी निक्की बेदी थीं और उनकी शादी को 13 साल हो गए थे. अभिनेता की शादी 2016 से परवीन दुसांज संग हुई है. कबीर ने उस समय का एक किस्सा साझा किया था जब उनकी तीसरी पत्नी ने क्रिसमस डिनर रखा था और उनकी दो पूर्व पत्नियों को इन्वाइट किया था.
Also Read: Bhabi Ji Ghar Par Hai के टिल्लू ने दिया था बजरंगी भाईजान के इस किरदार के लिए ऑडिशन,फेमस है सलीम जैदी का जुमला
कबीर बेदी का कहना है कि उन्होंने उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया है जिनकी उनसे अपेक्षा की गई थी. प्रोतिमा से उनके दो बच्चे हैं- अभिनेत्री पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी. सिद्धार्थ का 1997 में 26 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उनकी दूसरी पत्नी सुसान के साथ उनका एक और बेटा एडम है. कबीर का फिल्म एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ भी लंबा रिश्ता रहा लेकिन दोनों ने कभी शादी नहीं की.