19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कबीर सिंह’ फेम वनिता खरात ने खास संदेश देने के लिए बिना कपड़ों के कराया फोटोशूट, Photo Viral

kabir singh fame vanita kharat shares photo without clothes for body positivity movement goes viral on internet actress latest photoshoot fans comments bud : शाहिद कपूर की फिल्‍म 'कबीर सिंह' में नजर आनेवाली एक्‍ट्रेस वनिता खरात (Vanita Kharat) अपने लेटेस्‍ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. नये साल के मौके पर उन्‍होंने इस तसवीर से लोगों को एक खास संदेश भी दिया है.

vanita kharat photoshoot : शाहिद कपूर की फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ में नजर आनेवाली एक्‍ट्रेस वनिता खरात (Vanita Kharat) अपने लेटेस्‍ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. नये साल के मौके पर उन्‍होंने इस तसवीर से लोगों को एक खास संदेश भी दिया है. मीटू मूवमेंट के बाद अब बॉडी पॉजिटिविटी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में वनिता ने इस मूवमेंट के सपोर्ट में अपनी तसवीर शेयर कर बॉडी पॉजिटिविटी का संदेश दिया है.

इस तसवीर को शेयर करते हुए वनिता ने कैप्‍शन में लिखा,’ “मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है, अपने पैशन पर, अपने कॉन्फिडेंस पर, मुझे अपनी बॉडी पर गर्व है… क्योंकि मैं मैं हूं…!!!” इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्‍ट्रेस के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. वनिता का कॉन्फिडेंस वाकई तारीफ के काबिल है.

वनिता खरात की तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आपका कॉन्फिडेंस लेवल कमाल का है और आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमें आप पर गर्व है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वनिता आपको प्‍यार, ऐसे ही रॉक करती रहो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद अच्‍छी इंसान भी है.’ इसके अलावा इस पोस्ट के कमेंट सेक्‍शन में लोग दिल और गुलदस्‍ता वाला इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि वनिता ने शाहिद कपूर की फिल्म चर्चित फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ से सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरी थीं. फिल्म में उन्‍होंने ने कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर की नौकरानी पुष्पा का किरदार निभाया था. दोनों के गिलास वाले सीन ने लोगों को ध्‍यान खींचा था.

Also Read: करिश्मा तन्ना Latest Photoshoot में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

बता दें कि वनिता मराठी सिने जगत में ज्‍यादा काम करती हैं. वो कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इससे पहले वनिता ने ट्रेडिशनल फोटोशूट करवाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. वनिता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें