11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kajal Aggarwal Wedding: काजल अग्रवाल की शादी के बाद फैन ने की दीवानगी की सारी हदें पार, हाथ में नाम टैटू करवा कर कह दिया कुछ ऐसा

Kajal Aggarwal Wedding, Kajal Aggarwal Wedding Photo, Kajal Aggarwal Wedding viral pics, Kajal Aggarwal weds Gautam Kitchlu : अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने प्रेमी गौतम किचलू के साथ सात फेरे ले लिए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बीते दिनों काजल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से शादी के बारे में इशारा किया था. उन्हें एक हर्ट की फोटो साझा किया था. अभिनेत्री की शादी के बाद उनकी एक फैन ने अपने हाथ पर काजल का नाम टैटू करवा लिया है. इस टैटू में फैन ने अपनी कलाई पर एक्ट्रेस का नाम गुदवाया है जिसके साथ ही एक हार्ट शेप भी है.

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने प्रेमी गौतम किचलू के साथ सात फेरे ले लिए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बीते दिनों काजल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से शादी के बारे में इशारा किया था. उन्हें एक हर्ट की फोटो साझा किया था. अभिनेत्री की शादी के बाद उनकी एक फैन ने अपने हाथ पर काजल का नाम टैटू करवा लिया है. इस टैटू में फैन ने अपनी कलाई पर एक्ट्रेस का नाम गुदवाया है जिसके साथ ही एक हार्ट शेप भी है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैन ने लिखा है, ‘आखिरकार हमेशा के लिए, ये काजल अग्रवाल के लिए बेहद खास दिन है. ये मेरे लिए भी बेहद खास दिन हैं. शादी मुबारक हो काजू.’ काजल की इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

अपनी संगीत सेरेमनी में कुछ यूं नजर आई काजल

शादी की शादी से पहले एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया था. निशा अग्रवाल और गौतम और काजल के दोस्तों ने संगीत समारोह में प्रस्तुति दी और खूब मस्ती की. संगीत समारोह के बाद, गौतम और काजल अपनी शादी के लिए तैयार हो गए. काजल अग्रवाल एक चमकदार लाल लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं,जबकि गौतम किचलू ने बड़े दिन के लिए ऑफ-व्हाइट और सिल्वर शेरवानी को चुना.

कुछ ही दिनों पहले काजल ने शादी का किया था एलान

कुछ दिनों पहले ही काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के बारे में एलान किया था. काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर शादी के बारे में बताते हुए लिखा है , ‘मैंने हां कह दिया है. मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने गौतम किचलू के साथ शादी करने का फैसला ले लिया है. 30 अक्टूबर 2020 को मुंबई में हम एक छोटे समारोह में अपने परिवारों की मौजूदगी के बीच शादी करने वाले हैं. इस महामारी ने हमारे उत्साह को कम कर दिया है. लेकिन हम एक साथ नई जिंदगी शुरू करने को लेकर बेहद रोमांचक हैं और हम जानते हैं कि आप भी हमारी खुशी में इतने ही खुश होंगे. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. हम जिंदगी के इस ने सफर पर आपके आशीर्वाद के प्रार्थी हैं. मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन हमेशा की तरह करती रहूंगी. अब एक नए मकसद और मतलक के साथ. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’

जानें कौन हैं गौतम कीचलू, जिनसे काजल ने की शादी

काजल की शादी गौतम किचलू नाम के बिजनेसमैन से की है. वो इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर कंपनी चलाते हैं. गौतम किचलू और काजल अग्रवाल की मुलाकात कैसे हुई इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि ये अरेंज्ड कम लव मैरिज है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें