22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काजोल ने किया खुलासा, इस वजह से फैंस का कहा शुक्रिया

न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि न्यासा जो खुद के लिए यह निर्णय लेगी. जैसे मैंने कहा, मैं उसे इससे दूर नहीं कर रही हूं, मैं उसे अपनी ओर नहीं धकेल रही हूं. वो जो करना चाहती है उसे खुद चुनना है.

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये और इस यात्रा के दौरान प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया. 47 वर्षीया अभिनेत्री ने इस जश्न को मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने फिल्मों के नाम और उसमें निभाए गए अपने किरदारों का एक वीडियो पोस्ट किया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी लाडली न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी एक इंटरव्यू में बातचीत की.

न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कही ये बात

न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए काजोल ने बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि न्यासा जो खुद के लिए यह निर्णय लेगी. जैसे मैंने कहा, मैं उसे इससे दूर नहीं कर रही हूं, मैं उसे अपनी ओर नहीं धकेल रही हूं. वो जो करना चाहती है उसे खुद चुनना है. वह 18 साल की है, वह एक वयस्क महिला है, यंग लेडी है.”

अजय देवगन ने किया था ये खुलासा

इससे पहले जब अजय देवगन से फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में यही सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को भूल जाओ … मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है क्योंकि इस पल तक उसने से लेकर उदासीनता दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी बदल सकता हूँ. मुझे नहीं पता. वह विदेश में है, अभी पढ़ रही है. ”

https://www.instagram.com/p/Cgqg8MoKlSC/
इंडस्ट्री में काजोल के 30 साल पूरे

काजोल ने इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने को लेकर एक वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ”कल किसी ने मुझसे पूछा था कि मैं क्या महसूस कर रही हूं? वास्तव में मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, सिवाय यह कहने के कि मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए सभी को हृदय से आभार! तीस साल (की यात्रा) के लिए चीयर्स….”

Also Read: Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की कमाई में आया मामूली उछाल, इतना हुआ कलेक्शन
‘बेखुदी’ से की थी करियर की शुरुआत

अनुभवी अभिनेत्री तनुजा और निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत एक्शन ड्रामा फिल्म ”बेखुदी” से की थी. ये फिल्म 31 जुलाई 1992 को रिलीज़ हुई थी. अगले तीन दशकों तक अभिनेत्री ने ”ये दिल्लगी”, ”दुश्मन”, ”प्यार किया तो डरना क्या”, ”फना” और ”गुप्त”, ”बाजीगर”, ”करण-अर्जुन”, ”दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, ”कुछ कुछ होता है”, ”कभी खुशी कभी गम…”, जैसी यादगार हिट फिल्में दीं. ”पीटीआई-भाषा” को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि वह भाग्यशाली थीं कि उन्होंने ”कुछ शानदार निर्देशकों के साथ महान फिल्मों में काम किया.’मैं अपने प्रशंसकों के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें