19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत ने प्रभास की ‘आदिपुरुष’ पर इशारों ही इशारों में साधा निशाना, कहा- राम-सीता को बदनाम करना…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब एक्ट्रेस ने इशारों ही इशारों में प्रभास की आदपुरुष पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत सी भगवान राम और सीता की तसवीरें शेयर की. जिसके बैकग्राउंड में बज रहा था, राम का नाम बदनाम मत करो.

ऐसा लगता है कि कंगना रनौत ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए आदिपुरुष पर निशाना साधा है. दरअसल साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि ट्विटर पर फिल्म के सीन्स का जमकर मजाक उड़ा. कई लोगों ने तो रामायण से खिलवाड़ करने पर इसे बायकॉट तक करने की मांग की. अब कंगना रनौत ने भी इशारों ही इशारों में प्रभास की आदपुरुष पर निशाना साधा है.

कंगना रनौत ने आदिपुरुष पर साधा निशाना

दरअसल कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की तस्वीरों की सीरीज शेयर की. जिसके बैकग्राउंड में देव आनंद के ‘हरे कृष्ण हरे राम’ फिल्म के गीत ‘राम का नाम बदनाम न करो’ बज रहा था. आमतौर पर मुखर रहने वाली कंगना रनौत ने बिना किसी बयान के क्रिप्टिक पोस्ट को साझा कर मेकर्स पर निशाना साधा है.

आदिपुरुष ऑनलाइन लीक

हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण से प्रेरित, आदिपुरुष में प्रभास को राघव और कृति सेनन को जानकी के रूप में दिखाया गया है. सैफ ने लंकेश-लंका के स्वामी रावण की भूमिका निभाई है. Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि फिल्म 16 जून को रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. आदिपुरुष रिलीज के कुछ घंटों के भीतर पायरेसी का शिकार हो गई. रिपोर्ट की मानें तो प्रभास और कृति सेनन की फिल्म HD प्रिंट में Filmyzilla, 123movies, Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movierulz, Telegram, Tamilrockers पर उपलब्ध है. फिल्म 123movies, 123movierulz, Filmyzilla, Onlinemoviewatches, Filmywap और Tamilrockers जैसे कुछ पोर्टल्स पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD में फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Adipurush: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई, इस बिग बजट मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें