12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से सामने आया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार

Emergency: कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' में महिमा चौधरी लेखक पुपुल जयकर की भूमिका में दिखेंगी. महिमा ने कंगना के साथ काम करने को लेकर कहा, कंगना के साथ काम करना एक अनुभव है क्योंकि वह बड़ी ही आसानी से कई किरदार एक साथ निभाती हैं.

Emergency: कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ से अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और कंगना का लुक रिवील हो चुका है. अनुपम इसमें क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण के किरदार में नजर आएंगे. अब इस फिल्म से एक और किरदार जुड़ गया है और वो है बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry). महिमा लेखक पुपुल जयकर की भूमिका निभाएंगी.

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में महिमा चौधरी

फिल्म ‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किया हैं. फिल्म में कंगना जहां श्रीमती गांधी की भूमिका में हैं. अनुपम खेर नेता जेपी नारायण तो श्रेयस तलपड़े दिवंगत राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे. महिमा चौधरी के किरदार के बारे में कंगना ने कहा कि, पुपुल जयकर एक लेखिका थीं, श्रीमती गांधी की बहुत करीबी दोस्त थीं और उन्होंने उनकी आत्मकथा भी लिखी हैं.

Undefined
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से सामने आया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार 2
कंगना रनौत ने कही ये बात

कंगना रनौत ने आगे कहा, श्रीमती गांधी ने उन्हें हर बात के बारे में बताया है. अगर कोई एक धागा है जो पूरी फिल्म को पिरो कर रखता है और दर्शकों को श्रीमती गांधी की अंदर की दुनिया से जोड़ता है, तो वह पुपुल जयकर का किरदार है. उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली है कि कैसे उन्होंने अपने सबसे गहरे रहस्यों को पुपुल जयकर को बताया. यह उनके किरदार को फिल्म में एक अहम व्यक्ति बनाता है जिसे इमरजेंसी कहा जाता है.

Also Read: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में जेपी नारायण की रोल निभाएंगे अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने कही ये खास बात पुपुल जयकर की भूमिका में महिमा

फिल्म में पुपुल जयकर की भूमिका निभाने वाली महिमा चौधरी कहती हैं, कंगना के साथ काम करना एक अनुभव है क्योंकि वह बड़ी ही आसानी से कई किरदार एक साथ निभाती हैं. पुपुल जयकर श्रीमती इंदिरा गांधी की बचपन की दोस्त थीं इसलिए मेरे सीन्स वही हैं जहां आपको इमरजेंसी के समय इस महान राजनेता और विवादास्पद राजनीतिक नेता का नॉन-पॉलिटिकल साइड देखने को मिलता है. वे एक दूसरे के साथ बहुत खुले और ईमानदार हैं.

फिल्म इमरजेंसी

मणिकर्णिका फिल्म इमरजेंसी को प्रेजेंट कर रहा है जो कंगना रनौत द्वारा लिखित और डायरेक्टेड हैं. फिल्म का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना रनौत ने किया हैं. वहीं स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें