11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alia Bhatt के ‘कन्‍यादान’ ऐड पर भड़कीं कंगना रनोट, कहा- बंद करो हिंदू धर्म का अपमान

अभिनेत्री कंगना रनौत ने आलिया भट्ट के एक 'कन्यादान' विज्ञापन को लेकर कटाक्ष किया है. कंगना ने कहा, चीजों को बेचने के लिए धर्म, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

अभिनेत्री आलिया भट्ट (alia bhatt) ने हाल ही में शादी के लिए लिबास बनाने वाली एक कम्पनी का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन को लेकर वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अब अभिनेत्री कंगना रनौत का विज्ञापन पर गुस्सा फूटा है. कंगना ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है.

इसको लेकर कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. कंगना ने कहा, हम टीवी पर अक्सर देखते हैं कि जब सीमा पर कोई शहीद हो जाता है, तो उसके पिता गरजते हुए कहते हैं कि कोई बात नहीं. मेरा एक बेटा और है, मैं धरती मां के लिए उसे भी दान करूंगा. कन्यादान हो या पुत्रदान, समाज त्याग की प्रवृत्ति की इस संकल्पना को जिस तरह देखता है, उससे उसके केंद्र में मान्यताओं का पता चलता है.

कंगना ने कहा, जब दान के विचार को निम्नस्तरीय सोच रखना शुरू कर दें तो समझ जाइए कि राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय आ गया है. एक राजा, जो सब कुछ त्यागकर तपस्वी का जीवन जीने लगा था. हिंदू और उनके रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद कीजिए. धरती और महिला, दोनों को शास्त्रों में मां कहा गया है. उन्हें उपजाऊ मानकर उनकी पूजा की जाती है. उन्हें बेशकीमती और अस्तित्व का केंद्र मानने में कोई बुराई नहीं है.

Also Read: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने रेड आउटफिट में ढाया कहर, फोटो देखते रह गए फैंस

इस ऐड का उद्देश्य अपने फायदे के लिए ग्राहकों के साथ ‘धर्म और अल्‍पसंख्‍यक-बहुसंख्‍यक की राजनीति’ के जरिए जोड़-तोड़ करना है, ये बिल्कुल ठीक नहीं है. कंगना ने लिखा, ‘सभी ब्रांड्स से निवेदन है कि धर्म, माइनॉरिटी, मेजॉरिटी पॉलिटिक्‍स को चीजें बेचने के लिए इस्‍तेमाल न करें. इस चालाकी के साथ ऐड के माध्यम से लोगों को बांटकर उपभोक्ताओं को मेनूपुलेट न करें.’

कंगना के इस पोस्ट को यूजर काफी पसंद कर रहे हैं. कई यूजर इसपर कमेंट कर अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप अकेली एक्ट्रेस हैं जो ऐसे मजबूती से स्टैंड लेती हैं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मैम हम आपके साथ हैं.

क्या है आलिया का विज्ञापन

आलिया भट्ट एक दुल्हन के ड्रेस वाले ऐड में मंडप पर बैठी नजर आ रही हैं. परिवार का हर सदस्य उनसे कितना प्यार करता है, उसके बारे में बताती हैं. जिसके बाद आलिया कहती हैं कि क्यों सिर्फ कन्यादान, नया आइडिया कन्यामान.

Also Read: उर्वशी रौतेला का अजीबोगरीब ड्रेस देख फैंस का चकराया सिर, बोले ‘पक्षीराज’ और ‘रावण का ड्रेस’ लग रहा है…

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें