12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एआर रहमान के बॉलीवुड में ‘गैंग’ खुलासे पर कंगना बोली- प्रताड़ना और बुलिंग तो इस इंडस्ट्री में…

Kangana Ranaut on A.R. Rahman: हाल ही में ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (A.R. Rahman) ने कहा था कि एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं मिल रहा है. अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Kangana Ranaut on A.R. Rahman: हाल ही में ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (A.R. Rahman) ने कहा था कि एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं मिल रहा है. अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर एआर रहमान द्वारा दिए गए बयान को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रताड़ना और बुलिंग तो इस इंडस्ट्री में सभी के साथ होती है. अगर इंसान आत्मनिर्भर हो और अपने सिद्धांतों पर चलने पर ही विश्वास रखता हो, तब तो ऐसा और ज्यादा होता है.’ वहीं, सोशल मीडिया पर कंगना के इस बयान पर उन्हें फैंस खूब सपोर्ट कर रहे है.

बता दें कि एक इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि तमिल सिनेमा की अपेक्षा हिंदी सिनेमा में कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलत खबरें फैला रहा है.

Also Read: केरल की सिलाई फैक्ट्री से कैसे निकालीं 166 लड़कियां? अब सोनू सूद ने बताया पूरा किस्सा

उन्होंने आगे कहा, ‘मुकेश छाबड़ा मेरे पास आये थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया था. उन्होंने भी मुझसे कि सर, कई लोगों ने कहा कि मत जाइए, मत जाइए ए आर रहमान के पास. और उन्होंने मुझे कई कहानियां सुनायीं.’ रहमान ने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले.

आगे उन्होंने ये भी कहा था कि अब मैं ठीक से समझ पा रहा हूं कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहे हैं. मैं कई दिनों से सोच रहा था कि लोग मुझे अच्छी फिल्मों में काम करने के लिए क्यों नहीं बोल रहे हैं. फिर अब मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है. उन्हें इससे भी नहीं मतलब कि वे मेरा काफी नुकसान कर रहे हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें