10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kangana Ranaut Tweet on Sushant Birthday : कंगना रनौत ने फिर साधा मूवी माफिया पर निशाना, बोलीं,’ मिलकर हत्या कर दी’

kangana ranaut tweet on Sushant first birth anniversary Get latest update on ssr birthday and Bollywood news bud : सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्‍मदिन है. इस मौके पर उनके फैंस और सेलेब्‍स उन्‍हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी सुशांत सिंह राजपूत का नाम एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है. एक्‍टर के जन्‍मदिन पर एक बार फिर एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है.

सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्‍मदिन है. इस मौके पर उनके फैंस और सेलेब्‍स उन्‍हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी सुशांत सिंह राजपूत का नाम एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है. एक्‍टर के जन्‍मदिन पर एक बार फिर एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर यशराज फिल्म्स, करण जौहर और महेश भट्ट का नाम मेंशन करते हुए निशाना साधा है. कंगना ने ये ट्विट्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

कंगना ने ट्वीट में लिखा,’ प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे आपके नहीं रहने का अफसोस है. काश, मैंने यह न माना होता कि आप अपने दम पर माफिया यातना को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं.’ कंगना यहां नहीं रूकी और उन्‍होंने लगातार कई ट्वीट कर डाले.

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि अपनी मौत से पहले सुशांत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मूवी माफिया उन्हें फिल्म इंडस्‍ट्री से बाहर करने की कोशिश कर रहा है और अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए उन्‍होंने अपने फॉलोवर्स से मदद मांगी थी. उन्होंने अपने इंटरव्‍यू में भाई-भतीजावाद की शिकायत की. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया था.’

कंगना ने लिखा,’ कभी न भूलें सुशांत ने यशराज फिल्म द्वारा प्रतिबंध किए जाने की बात की थी. करण जौहर ने उन्‍हें बड़े सपने दिखाए थे और उनकी फिल्म को स्ट्रीमिंग पर लाकर पूरी दुनिया के सामने रोना रोया था कि सुशांत एक फ्लॉप अभिनेता हैं. कभी मत भूलिए कि महेश भट्ट के सभी बच्‍चे डिप्रेशन में हैं, फिर भी उन्होंने बताया था कि वो परवीन बॉबी की तरह मरेंगे. उन्‍होंने थेरेपी की खुद मानी. इन लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी थी. सुशांत ने सोशल मीडिया पर इस बातचीत को लिखा था. कभी माफ न करें और कभी भूले नहीं.’


Also Read: फिर मुसीबत में घिरीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, मुंबई पुलिस ने किया तलब, जानें क्या है मामला

कंगना ने लिखा,’ सुशांत डे को जिंदगी दिवस के रूप में मनाएं, किसी को भी यह बताने न दें कि आप बहुत अच्छे हैं, किसी पर भी खुद से ज्यादा भरोसा न करें, जो लोग आपको बताते हैं कि ड्रग्स इसको सोल्‍यूशन हैं उन्हें छोड़ दें, जो आपको आर्थिक और भावनात्मक रूप से निचोड़ दें.’ बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में फंदे पर लटके मिले थे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें