17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 7: कंगना रनौत ने करण के शो पर किया कटाक्ष, एपिसोड को बताया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

करण जौहर के शो की एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पापा जो सभी फेमस कॉफी एपिसोड का प्रमोट कर रहे हैं क्योंकि इसका आज ओटीटी पर प्रीमियर है. पापा जो को शुभकामनाएँ … लेकिन इस एपिसोड का क्या सॉरी!!! सर्जिकल स्ट्राइक.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर (Karan Johar) पर एक बार फिर कटाक्ष किया जो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के प्रीमियर के लिए तैयार हैं. उनका शो गुरुवार से प्रसारित होने जा रहा है. इस सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहले गेस्ट होंगे जो शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करनेवाले हैं. एपिसोड की रिलीज से पहले कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘पापा जो’ के लिए अपना मैसेज भेजा. कंगना ने एक कैप्शन के साथ करण के शो पर निशाना साधा है.

कंगना ने करण के शो पर किया कटाक्ष

उन्होंने अपनी इस शो की एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पापा जो सभी फेमस कॉफी एपिसोड का प्रमोट कर रहे हैं क्योंकि इसका आज ओटीटी पर प्रीमियर है, पापा जो को शुभकामनाएँ … लेकिन इस एपिसोड का क्या सॉरी!!! सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था ना, मेरा एपिसोड उनका सबसे लोकप्रिय एपिसोड है और इसके बाद उन्हें टीवी पर बैन कर दिया गया, उनके फिल्मफेयर अवॉर्ड की तरह.” उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

Undefined
Koffee with karan 7: कंगना रनौत ने करण के शो पर किया कटाक्ष, एपिसोड को बताया 'सर्जिकल स्ट्राइक' 2
कॉफी विद करण के 5वें सीजन में दिखीं थी कंगना

बता दें कि, कंगना रनौत साल 2017 में कॉफी विद करण सीजन 5 में नजर आईं थीं. वह एपिसोड में अपने रंगून को-स्टार्स शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ शामिल हुईं थी. कंगना ने करण पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था, यह एपिसोड वाकई धमाकेदार था. जहां इसने लोगों का ध्यान खींचा, वहीं करण ने छोटे पर्दे पर केडब्ल्यूके के एक और सीजन के लिए वापसी की. इसके बाद साल 2018 में करण ने इसके छठे सीजन के साथ टीवी पर वापसी की.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा प्रसारित

इसके बाद उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया और अपने मशहूर टॉक शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले गए. कॉफी विद करण 7 का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. आलिया और रणवीर के अलावा, नए सीज़न में वरुण धवन, अनिल कपूर, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन के आने की उम्मीद है.

Also Read: Koffee With Karan 7 से लेकर मॉडर्न लव हैदराबाद तक, जुलाई में OTT पर देख पायेंगे ये रोमांचक शो 2004 में पहली बार हुआ था प्रसारित

बता दें कि, यह शो पहली बार साल 2004 में टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुआ था. 2019 तक छोटे पर्दे पर इसके 6 सीजन प्रसारित किए जा चुके हैं. वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो करण के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. उन्होंने निर्देशक के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट ‘एक्शन फिल्म’ की भी घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें