बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि परिवार की तरफ से प्रारंभिक परीक्षण पर सवाल उठाये जाने के बाद दोबारा उनकी जांच की गई. इसमें वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. अब मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने खुलासा किया है जो हैरान करनेवाला है.
बप्पी लाहिड़ी ने बताया कि लंदन से भारत आने के कुछ सप्ताह बाद कनिका कपूर ने उनसे मुलाकात की थी. मुंबई मिरर को एक दिये एक बयान में बप्पी लाहिड़ी ने बताया कि, कनिका ने उनके लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था. लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले कनिका ने फिल्म ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ के लिए गाना रिकॉर्ड किया था.
जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनसे बात की थी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें मौका नहीं मिल पाया है. इससे पहले स्पॉटब्वॉय से बातचीत में उन्होंने कहा था,’ अगर वह लंदन में थीं तो उन्हें अभी भारत नहीं आना चाहिए था. ये उनकी गलती है और गैर जिम्मेदाराना रवैया है. मैं भगवान गणेश के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखता हूं. प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हों.’
वहीं लोग कनिका कपूर लापरवाही के कारण लोग उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं. कहा जा रहा है कि कनिका की लापरवाही न जाने कितने लोगों पर भारी पड़ सकती है. कनिका पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह एयरपोर्ट पर बिना स्क्रीनिंग कराए ग्राउंड स्टाफ को चकमा देकर निकल गई थीं. जिसके बाद वह कई लोगों के संपर्क में आईं.
इस बाबत लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया ािा कि कनिका के खिलाफ खतरनाक बीमारी फैलाने की संभावना वाली हरकत करने के मुख्य आरोप में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि भारत में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है तथा 95 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 511 हो गई है. एक दिन में कोरोना मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है.