बॉलीवुड से एक साथ कई बुरी खबरें सामने आ रही है. कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती ने आज 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जयंती के निधन की खबर उनके बेटे कृष्णा कुमार ने दी. इधर मशहूर सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) की मां का निधन हो गया है. वहीं ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के पिता आईसीयू में भर्ती है.
100 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं जयंती
कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती के बेटे कृष्णा कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर सोते हुए आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस जयंती ने कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी सहित 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. जयंती ने तीन बॉलीवुड फिल्मों तीन बहुरानियां, तुमसे अच्छा कौन है और गुंडा में काम किया था. अवार्ड्स की बात करें तो वो सात बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म उद्योग में उनका योगदान बहुत बड़ा है. कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.
Karnataka: Veteran Kannada actor Abhinaya Sharade Jayanthi passes away at her residence in Bengaluru.
"Her contribution to the film industry is immense. It is an irreplaceable loss to Kannada film industry," Karnataka CM BS Yediyurappa tweets pic.twitter.com/ZjTis7MXXM
— ANI (@ANI) July 26, 2021
अनु मलिक की मां का निधन
मशहूर सिंगर अनु मलिक की मां बिलकिस का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है और इस बात की जानकारी अरमान मलिक ने दी. अरमान अनु मलिक के भतीजे है. अरमान ने अपनी दादी के साथ तसवीर पोस्ट कर लिखा, आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया, मेरी दादीजान. मेरे जीवन का प्रकाश. मैं कभी भी इस नुकसान को भर नहीं कर सकता. एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता. आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे. मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया. अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है.’
दीपिका कक्कड़ के ससुर अस्पताल में भर्ती
‘ससुराल सिमर का’ की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के पिता को ब्रेन स्ट्रोक आया है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दीपिका और शोएब ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “एक बार फिर से आपकी दुआओं और ताकत की जरूरत है. पापा को आज सुबह ब्रेन स्ट्रोक आया है और वह इस समय आईसीयू में हैं. प्लीज, प्लीज आप सब दुआ कीजिए कि अल्लाह उन्हें ठीक कर दें.”