22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा के को-एक्टर तीर्थानंद राव ने इस वजह से फेसबुक लाइव के दौरान पी लिया था जहर, बोले- मेरी गर्लफ्रेंड..

कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने दूसरी बार आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने गर्लफ्रेंड संग बहस के बाद फेसबुक पर लाइव आकर फिनाइल पी लिया. हालांकि सही समय पर उनके दोस्तों ने उन्हें बचा लिया.

मिमिक और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने कुछ दिनों पहले एक फेसबुक लाइव के दौरान आत्महत्या की कोशिश की थी. द कपिल शर्मा शो में ‘जूनियर’ नाना पाटेकर के रूप में नजर आने वाले अभिनेता ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ बहस के बाद फिनाइल पी लिया था. वीडियो में उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर पर ‘ब्लैकमेल’ और ‘जबरन वसूली’ का आरोप भी लगाया था.

तीर्थानंद राव ने इस वजह से पी लिया था जहर

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह अब घर पर वापस आ गये है, और ठीक है. उन्होंने साझा किया, “मैं अपने साथी के साथ मीरा रोड में रहता हूं, उस घटना के बाद जहां मैंने आत्महत्या का प्रयास किया, मुझे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अब मैं घर पर हूं और मैं ठीक हूं.” तीर्थानंद ने साल 2020 में भी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या का प्रयास किया था. उस समय उनके पास काम नहीं था और वह पैसों की तंगी से गुजर रहे थे.

काफी परेशान हैं तीर्थानंद राव

तीर्थानंद ने कहा, ‘मैंने जहर खा लिया था और मेरी हालत गंभीर थी. मैं आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा हूं और मेरे परिवार ने भी मुझे छोड़ दिया है। जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो मेरी मां और भाई मुझे देखने तक नहीं आए। एक ही कॉम्प्लेक्स में रहने के बावजूद मेरे घरवाले मुझसे बात नहीं करते. उन्होंने मेरे इलाज पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया। अस्पताल से आने के बाद भी घर में अकेली रह रही हूं। इससे बुरा और क्या हो सकता है?”

Also Read: जावेद अख्तर ने बताया उस रात ऐसा क्या हुआ था, जब कंगना रनौत पहुंची थीं उनके घर, बोले- वह कुछ सुनने के लिए…
तीर्थानंद के बारे में

बता दें कि तीर्थानंद ने 2016 में कपिल के साथ काम किया और कॉमेडी सर्कस के अजूबे का हिस्सा थे. तीर्थानंद ने कहा कि सुनील ग्रोवर से अनबन के बाद कपिल ने उन्हें एक किरदार ऑफर किया था. हालांकि तीर्थानंद को यह मौका हाथ से जाने देना पड़ा क्योंकि वह एक गुजराती फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें