24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसको बढ़ावा देता हूं…’, NCB की जांच के बीच बोले करण जौहर

Karan Johar official statement : बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हर एंगल से जांच कर रही है. इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजा है. वहीं, इस क्रम में एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया. इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ने पूरे मामले पर बयान जारी कर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मेरे घर ड्रग्स पार्टी नहीं हुई थी. मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं. साथ ही ये भी कहा कि क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा का धर्मा प्रोड्क्शन से कोई नाता नहीं है.

Karan Johar official statement : बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हर एंगल से जांच कर रही है. इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजा है. वहीं, इस क्रम में एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया. इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ने पूरे मामले पर बयान जारी कर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मेरे घर ड्रग्स पार्टी नहीं हुई थी. मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं. साथ ही ये भी कहा कि क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा का धर्मा प्रोड्क्शन से कोई नाता नहीं है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा है कि, ‘मीडिया में ये खबरें गलत चलाई जा रही हैं कि मेरे द्वारा 28 जुलाई 2019 में होस्ट की गई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. मैंने 2019 में भी ये साफ किया था कि इस तरह के सारे आरोप बिलकुल गलत हैं. इन दिनों दुर्भावनापूर्ण चलाए जा रहे कैंपेन को देखते हुए मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं. पार्टी में किसी ड्रग्स का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था’.

https://twitter.com/karanjohar/status/1309545090155573249

‘मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं…’

करण ने आगे लिखा, ‘मैं एक बार फिर से पूरी तरह से ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और ना ही इसके सेवन या किसी भी तरह के इस्तेमाल को बढ़ावा देना पसंद करता हूं’. उनका कहना है कि ‘इस तरह के सभी दुर्भावनापूर्ण स्टेटमेंट, न्यूज आर्टिकल या न्यूज क्लिप्स- मुझे, मेरे परिवार, मेरे सहकर्मियों और धर्मा प्रोडक्शन को दोष, नफरत और उपहास का पात्र बना रहे हैं’.

Also Read: टीवी इंडस्ट्री भी ड्रग्स की गिरफ्त में, ‘एबिगेल पांडे’ ‘सनम जौहर’ से लेकर ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ तक ये नाम रहे हैं विवादित!

‘क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी…’

आगे लिखते है, मैं आगे बताना चाहूंगा कि कई मीडिया/ न्यूज चैनल रिपोर्ट्स दिखा रहे हैं कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी हैं. मैं इन व्यक्तियों को व्यक्तिगत रुप से नहीं जानता हूं और इन दोनों व्यक्तियों में से कोई भी सहयोगी या करीबी नहीं है. न ही मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शन इस बात के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं कि वह लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करते हैं.’

अनुभव चोपड़ा और क्षितिज रवि प्रसाद के बारे में कही ये बातें

करण आगे लिखते है, ‘मैं आगे बताना चाहता हूं अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रॉडक्शन के कर्मचारी नहीं हैं. वह नवंबर 2011 और जनवरी 2012 के बीच और जनवरी 2013 में शॉर्ट फिल्म के सहायक निर्देशक के तौर पर सिर्फ दो महीने के लिए हमारे साथ जुड़े थे. इसके बाद वह कभी भी धर्मा प्रॉडक्शंस के किसी दूसरे प्रॉजेक्ट के साथ नहीं जुड़े. क्षितिज रवि प्रसाद धर्मा प्रॉडक्शंस के सिस्टर कंसर्न धर्माटिक एंटरटेनमेंट के एक प्रॉजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्यकारी निर्माता के तौर पर नवंबर 2019 में जुड़े थे. हालांकि, यह प्रॉजेक्ट हुआ ही नहीं.

करण ने अपने बयान के अंत में कहते है, बीते कुछ दिनों में मीडिया ने बेहद बकवास, विकृत और झूठे आरोप लगाए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया में अब ऐसी बातें आना बंद होंगी वरना मेरे पास कानूनी अधिकार इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचेगा’.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें