Sushant Singh Rajput death, karan johar : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने पिछले महीने के 14 तारीख को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ गई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टारकि़ड्स समेत फिल्म मेकर करण जौहर को जमकर लताड़ा था. इंटरनेट पर लगातार ट्रोल किये जाने पर कई स्टारकि़ड्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टीवेट कर लिया था. वहीं, अब करण के करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि ट्रोलिंग ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया हैऔर वह रोते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग करण को बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए खूब खरी -खोटी सुना रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर के करीबी दोस्त ने उनकी खराब हालत के बारे में खुलासा किया है. उनके दोस्त ने बताया, ‘करण फिलहाल बुरी तरह टूट गए हैं. करण को कई सालों से ट्रोल किया जा रहा है, उन्हें लगने लगा था कि ये सब झेल-झेलकर उनकी चमड़ी मोटी हो गई है, लेकिन सुशांत की मौत के बाद लोगों ने जिस तरह उन्हें ट्रोल किया, लोगों की नज़र में ख़ुद के लिए इतनी नफरत देखकर वो बुरी तरह हिल गये हैं.’
उनके दोस्त ने बताया, ‘अभी करण से बात करना बिल्कुल अच्छा अनुभव नहीं होता है. हम जब उन्हें कॉल करते हैं तो वो रोने लग जाते हैं. वो रोते रहते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है जो उन्हें ये सब झेलना पड़ रहा है.’ बता दें कि करण ने 14 जून यानी सुशांत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. उससे पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे वो अपने बच्चों की वीडियोज़ शेयर करते रहते थे.
बता दें कि सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे कई सितारों पर जमकर निशाना साधा था. सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं.
इस दौरान आलिया भट्ट और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स को खोया है. साथ ही लोग करण जौहर की फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात करने लगे थे. करण जौहर समेत बॉलीवुड के 8 डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स पर एक अधिवक्ता ने केस भी कर दिया था.
Posted By : Divya Keshri