19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I For India: ऋतिक, करीना और कैटरीना का डिजिटल कंसर्ट आज, यहां जानें सारी डीटेल्स

Corona के इस जंग में मदद करने के लिए फिल्म जगत दुनिया भर के 85 कलाकारों के साथ मिलकर प्रस्तुतियां और संदेश देंगे. इस कॉन्सर्ट के जरिये आने वाला पूरा पैसा 'गिव इंडिया' द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को जाएगा.

I For India concert today: कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड लाइव कॉन्सर्ट करने जा रही है. इस कॉन्सर्ट का नाम ‘आई फॉर इंडिया’ (I for India) रखा गया है और इसका उद्देश्य फंड इकट्ठा करना है. ये कॉन्सर्ट आज यानी 3 मई की शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव (Facebook Live) होगा.

Also Read: कोरोना वारियर्स को देश के 100 दिग्गज गायकों ने 14 भाषाओं में गाया गीत किया समर्पित

कोरोना के इस जंग में मदद करने के लिए फिल्म जगत दुनिया भर के 85 कलाकारों के साथ मिलकर प्रस्तुतियां और संदेश देंगे. इस कॉन्सर्ट के जरिये आने वाला पूरा पैसा ‘गिव इंडिया’ द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को जाएगा. इसके जरिए राहत कार्यो को मदद पहुंचेगी. चार घंटे तक चलने वाला यह कॉन्सर्ट पूरी दुनिया में फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है. यह कॉन्सर्ट 3 मई 2020 को शाम को 7:30 बजे प्रसारित होगा. वीडियो देखने के दौरान चंदा जमा करने का बॉक्स भी नजर आएगा जिससे लोग आसानी से दान कर सकते हैं.

इन सितारों में आमिर खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, विद्या बालन, शबाना आजमी, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, दलकेर सलमान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और सोफी टर्नर शामिल हैं.

Also Read: पॉप सिंगर Madonna के कोरोना टेस्ट में ऐसा क्या निकला कि वो अब कार से लॉन्ग ड्राइव पे निकलेंगी

संगीत बिरादरी से एआर रहमान, ब्रायन एडम्स, मिंडी केलिंग, गुलजार, जावेद अख्तर, जे सीन, उस्ताद अमजद अली खान, जोनस भाई, अमान अली, अयान अली, शंकर एहसान लॉय, सोनू निगम, अनुष्का शंकर, अरिजित सिंह, बादशाह, रेखा भारद्वाज और अन्य लोग मौजूद रहेंगे. फरहान अख्तर, फराह खान, करण जौहर, किरण राव, जोया अख्तर और खेल के क्षेत्र से रोहित शर्मा, सानिया मिर्जा तथा विराट कोहली भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

इस बारे में करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, ‘दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था. हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं. इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास इस संकट के समय में रोजगार नहीं है. करण ने ये घोषणा कि फंड को मदद करने के लिए गिव इंडिया फाउंडेशन को दिया जाएगा’.

करण जौहर ने आगे लिखा, ‘इस कॉन्सर्ट के होने से ठीक पहले ही हमारे दो महान कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर को हमने खो दिया है. हमें ये अहसास हुआ कि जीवन क्षणभंगुर है. हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए और शो को चालू रखो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें