करीना और सैफ के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट छोटे नवाब जेह, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बी-टाउन के चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों कपल आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान उनके साथ तैमूर और जेह भी स्पॉट किए गए. इस फोटो को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं.

kareena kapoor with family | instagram

logo_app

मुंबई एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर से पैपराजी के कैमरे में छोटे नवाब जेह कैद हुए. इस दौरान सैफ अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए.

jeh ali khan with kareena and saif | instagram

logo_app

जेह की फोटो देखकर फैंस उन्हें तैमूर की कॉपी बता रहे हैं. वहीं जेह की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है.

jeh ali khan spotted | instagram

आखिर पटौदी परिवार कहां के लिए रवाना हए हैं, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. इससे पहले करीना सैफ पूरे परिवार के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गए थे.

jeh ali khan | instagram

जेह का पूरा लुक आज कैमरों में कैद हुआ, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह अपने बड़े भाई तैमूर की डिटो कॉपी दिखते हैं. बता दें कि इससे पहले जेह की तस्वीर करीना ने मालदीव छिट्टियों को दौरान शेयर की थी.

kareena and saif together | instagram

मुंबई एयरपोर्ट पर करीना कपूर डेनिम शर्ट और डेनिम के ही लूज ट्राउजर में नजर आई. उन्होंने चेहरे पर व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ था.

kareena kapoor | instagram

सैफ ने ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट्स पहना हुआ था. वहीं चेहरे पर काला चश्मा लगा रखा था. जिसमें वह बेहद स्मार्ट लग रहे थे.

saif ali khan | instagram