Taimur की ही तरह क्यूट हैं Kareena Kapoor-Saif Ali Khan के दूसरे बेटे Jeh, देखें Viral Photos

Prabhat khabar Digital

logo_app

इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का दूसरा बेटा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

| instagram

logo_app

बेबो करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान इस साल फरवरी में दूसरे बेटे के पैरेंट्स बने हैं

| instagram

logo_app

कभी जेह की तस्वीरें तो कभी उनका असली नाम सोशल मीडिया पर कई दिनों से छा रहा है

| instagram

जब तैमूर पैदा हुआ था तब भी करीना-सैफ को लोगों ने खूब ताने मारे थे और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. इसी कारण कपल ने तय किया था कि वे अपने दूसरे बेटे का नाम और चेहरा इतनी जल्दी रिवील नहीं करेंगे

| instagram

तैमूर की तरह ही उनके छोटे भाई जेह की तसवीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है

| instagram

पिछले हफ्ते, पैपराज़ी के दौरान करीना और सैफ के घर के सबसे नए सदस्य की एक झलक पाने में कामयाब रहे, जब उनके स्टार माता-पिता उन्हें दादा रणधीर कपूर से मिलने उनके घर पर ले गए

| instagram

अधिकांश यूजर्स जेह की तस्‍वीर देखकर खुश हैं जबकि कुछ यूजर्स ने उनकी तस्‍वीर खींचने और कार का पीछा करने पर पैपराजी को खरी-खरी सुनाई है

| instagram