16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kareena Kapoor की इस पुरानी तसवीर के कायल हुए फैंस, 7 साल पहले ऐसे बनी थीं दुल्‍हन

Kareena Kapoor Bridal Look : करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को सात साल बीत चुके हैं. यह कपल बॉलीवुड के चर्चित कपल्‍स में से एक हैं. इनदिनों सोशल मीडिया पर करीना की ए‍क तसवीर वायरल हो रही है जिसमें अभिनेत्री शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं.

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को सात साल बीत चुके हैं. यह कपल बॉलीवुड के चर्चित कपल्‍स में से एक हैं. इनदिनों सोशल मीडिया पर करीना की ए‍क तसवीर वायरल हो रही है जिसमें अभिनेत्री शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. करीना इस तसवीर में चमचमाता शरारा पहने नजर आ रही हैं जो उन्‍हें अपनी सास शर्मिला टैगोर से विरासत में मिली थी. अभिनेत्री का मेकअप भी ध्‍यान खींच रहा है.

करीना का रॉयल अंदाज देख आप भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे. यकीनन इस अंदाज में करीना को देख आप अपनी नजरें उनसे हटा ही नहीं पाएंगे. रितु कुमार द्वारा डिजायन किये गये शरारे में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका मांग टिका और पासा भी उनके परिधान का मुख्य आकर्षण बन गया था.

बता दें कि, सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्‍टूबर 2012 में शादी की थी. करीना कपूर और सैफ अली खान की लवस्‍टोरी किसी फिल्‍मी कहानी से कम नहीं है. दोनों स्‍टार्स साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर एकदूसरे के करीब आये और लगभग चार साल तक डेटिंग करने के बाद 2012 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों का एक प्‍यारा सा बेटा तैमूर भी है जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

View this post on Instagram

Royal enough? 😍

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) on

इससे पहले भी करीना की एक तसवीर सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इस तसवीर में भी करीना रॉयल अंदाज में दिखी थीं. अभिनेत्री हैवी ईयररिंग्‍स और नेकलेस में नजर आई थीं. उन्‍होंने बालों का बन बनाया था और मेकअप एवं रेड लिपस्टिक से उन्‍होंने अपने लुक को कंप्‍लीट किया था.

करीना अपनी खूबसूरती और अपने लुक की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती है. 39 साल की उम्र में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिगर को मैंटेन किया है. आज भी करीना के चेहरे की चमक बरकरार है. करीना अपनी फिटनेस को लेकर भी सजग रहती हैं. वे अक्‍सर जिम के बाहर स्‍पॉट की जाती हैं. प्रेगनेंसी के बाद भी करीना अपने फिगर को मैंटेन किए हुए है.

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्‍होंने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया. उन्‍होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्‍में दी है. करीना की हालिया फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी जो लॉकडाउन से कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. उनकी आनेवाली फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा है जिसमें वह लंबे समय बाद आमिर खान के साथ स्‍क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें