12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी को ऐसे किया इंज्वॉय, तैमूर के बर्थडे पर ये गिफ्ट देकर किया खुलासा

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अब राइटर बनने जा रही हैं, अरे चौंकिए नहीं यह सच है करीना ने आज ही इस बात की घोषणा की है. अपने बेटे तैमूर(Taimur) के चौथे जन्मदिन पर करीना कपूर ने एक इंस्टा पोस्ट लिखकर यह बताया कि वे करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल (Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible) नाम से एक किताब लिखेंगी.

करीना कपूर अब राइटर बनने जा रही हैं, अरे चौंकिए नहीं यह सच है, करीना ने आज ही इस बात की घोषणा की है. अपने बेटे तैमूर के चौथे जन्मदिन पर करीना कपूर ने एक इंस्टा पोस्ट लिखकर यह बताया कि वे ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ नाम से एक किताब लिखेंगी.

तैमूर के चौथे जन्मदिन पर बुक का कवर फोटो शेयर करके करीना ने उसे एक अनोखा गिफ्ट दिया है. यह किताब उन महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी जो मां बनने वाली हैं. वुड बी मदर के लिए यह किताब बहुत लाभकारी होगी.

करीना कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा है- आज का दिन मेरे बुक की घोषणा के लिए बहुत बेहतर है. ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ मां बनने वाली महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी. करीना ने लिखा है कि इस किताब में वह प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर बातों का जिक्र करेंगी, जिसमें मार्निंग सिकनेस से लेकर डायट और फिटनेस हर बात की चर्चा होगी. साथ ही मांओं के लिए इसमें मार्गदर्शन भी होगा.

Also Read: फैमिली हॉलीडे टूर पर गयीं शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता के साथ प्राइवेट जेट के सामने डांस का किया वीडियो शेयर

juggernaut books एक आनलाइन पब्लिशिंग हाउस है जो इस किताब का प्रकाशन करेगा. प्रकाशक ने बताया कि करीना की इस किताब में प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर बात का मेडिकल एस्पेक्ट होगा. इसमें मां और बच्चे के सिम्टम्स का जिक्र होगा.

करीना कपूर ने कहा है कि मां बनना एक नेचुरल अनुभव है. जिसमें इंसान को खुश रहना चाहिए. आपको स्वस्थ रहना चाहिए, ताकि आपका बच्चा स्वस्थ हो. मैंने किताब में अपनी खुशी और अनुभवों का जिक्र करने का सोचा है, जिससे कई मांओं को फायदा होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें