14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spy Bahu: छोटे पर्दे पर होगी करीना कपूर की इंट्री? जासूस और आतंकवादी की लव स्टोरी बताने आ रही एक्ट्रेस

करीना कपूर खान पहली बार है कि किसी डेली सोप का हिस्सा बनेगी. 'स्पाई बहू' की कहानी की बात करें तो सेजल जो एक जासूस होती है उसे एक संदिग्ध आतंकवादी योहान से मोहब्बत हो जाता है.

Spy Bahu: कलर्स एक बेहद दिलचस्प लव स्टोरी लेकर आने वाला है. इस शो का नाम ‘स्पाई बहू’ है, जिसकी कहानी काफी अलग और हटकर है. इस शो में खास बात एक और है कि इसकी नैरेटर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) है. इसकी शूटिंग एक्ट्रेस ने शुरू कर दी है. नये प्रोमो में एक्ट्रेस ‘स्पाई बहू’ के लीड कैरेक्टर सेजल (सना सैय्यद) और योहान (सेहबान अजीम) के बारे में बताती दिखेंगी.

‘स्पाई बहू’ की कहानी

करीना कपूर खान पहली बार है कि किसी डेली सोप का हिस्सा बनेगी. ‘स्पाई बहू’ की कहानी की बात करें तो सेजल जो एक जासूस होती है उसे एक संदिग्ध आतंकवादी योहान से मोहब्बत हो जाता है. जिसके बाद कहानी में नया टर्न आता है और कहानी आगे बढ़ती है. हालांकि सेजल, योहान की सच्चाई से अनजान है. वहीं, सेजल के बारे में भी योहान नहीं जानता.

‘स्पाई बहू’ को लेकर करीना ने कही ये बात

‘स्पाई बहू’ में अयूब खान, शोभा खोटे, भावना बलसावर भी अहम किरदार प्ले करते दिखेंगे. इस बारे में करीना कपूर खान ने कहा कि, मैं प्रेम कहानियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, कौन नहीं है? नया शो स्पाई बहू ऐसी ही एक आकर्षक प्रेम कहानी है. एक जासूस, सेजल और एक संदिग्ध आतंकवादी, योहान जिसने मुझे मोहित कर लिया है.

Also Read: Afsana Khan Wedding: अफसाना खान ने पिया के नाम की लगाई मेहंदी, राखी सावंत संग झूमती दिखीं सिंगर

लाल सिंह चड्ढा को लेकर नया अपडेट

हाल ही में करीना कपूर खान और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर नया अपडेट सामने आया था. फिल्म अब 11 अगस्त को रिलीज होगी. हालांकि पहले मूवी 14 अप्रैल को बैसाखी के दिन रिलीज हो रही थी. इस बारे में एक्टर ने खुद बताया था.

करीना- सैफ का ऐड

बीते दिन करीना कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो ऑरेंज आउटफिट में दिखी थी. ओपन हेयर में वो काफी खूबसूरत लगी थी. वहीं, करीना और सैफ अली खान साथ में टाटा स्काई के ऐड वीडियो में नजर आए थे. इसमें दोनों एक अलग लुक में दिखे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें