जेह की क्यूटनेस ने एक बार फिर लूटी लाइमलाइट, फैंस ने दिया ये रिएक्शन, PHOTOS VIRAL

Prabhat khabar Digital

logo_app

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. एक बार फिर से जेह अपनी मां के गोद में नजर आए. इस दौरान वो इतने क्यूट लग रहे थे कि हर कोई बस जेह को देखता रह गया.

jeh ali khan | social media

logo_app

करीना के छोटे बेटे जेह की क्यूटनेस हर किसी को दीवाना बना देती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

jeh ali khan | social media

logo_app

फोटोज में करीना ने अपने शहजादे को अपने बाहों में पकड़ा हुआ था. वहीं जेह मां की गोद में आराम से बैठकर इधर-उधर देखते नजर आए. इस दौरान वो इतने क्यूट लग रहे थे कि हर कोई बस जेह को देखता रह गया.

jeh ali khan | social media

जेह की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा ही इंतजार करते है. जेह की तसवीरे सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो जाती है.

jeh ali khan | social media

दरअसल करीना कपूर अपने दोनों बेटो तैमूर और जेह के साथ इनाया के बर्थडे में पहुंची थी. जहां जेह की क्यूटनेस देख हर कोई फिदा हो गया.

jeh ali khan | social media

जेह की इन तसवीरों को फैंस का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. कई फैंस इन फोटोज पर हार्ट इमोजी भेज रहे हैं.

jeh ali khan | social media

जहांगीर अली खान की पहली झलक सारा अली खान ने सैफ के बर्थडे पर फैंस को दिखाई थी. जिसके बाद करीना ने जेह की खूबसूरत तसवीर डाल उसे 6 महीने के होने की बधाई दी थी.

jeh ali khan | social media