23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं संजय कपूर, जिनके संग डिनर डेट पर स्पॉट हुई Karisma Kapoor, कैसे आई थी कपल के रिश्ते में खटास

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में अपने एक्स हसबेंड संजय कपूर संग स्पॉट किया गया. जिसके बाद क्यास लगाये जा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया. आइये जानतें हैं संजय कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में...

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए निकलीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तसवीर लीक हो गई, जिसके बाद ये सुर्खियों में आ गया. वीडियो में रेस्टोरेंट से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. आउटिंग के लिए एक्ट्रेस प्रिंटेड फ्लोरल आउटफिट और ब्लैक हील्स में नजर आईं. पैपराजी को देखते हुए करिश्मा मुस्कुराई और ‘थैंक यू’ कहा. हालांकि संजय उनकी कार के पास खड़े थे, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की. एक अन्य वीडियो में करिश्मा की बेटी समायरा कपूर भी अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. समायरा ब्लैक ड्रेस और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आईं.

करिश्मा कपूर एक्स हसबेंड संग डिनर डेट पर हुई स्पॉट

यह पहली बार नहीं है जब करिश्मा और संजय की मुलाकात हुई हो. इससे पहले इसी साल मार्च में करिश्मा और संजय ने अपने बेटे कियान राज कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. संजय की पत्नी प्रिया सचदेव और उनके बच्चे भी उनके साथ थे. करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के एक व्यवसायी संजय से शादी की. पूर्व कपल के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. उनका तलाक तब गड़बड़ हो गया, जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप लगाए और आखिरकार 2016 में मंजूर कर लिया गया. संजय ने 2017 में प्रिया प्रिया सचदेव से शादी की. उनके दो बच्चे हैं – बेटा अजरियास कपूर और बेटी सफीरा चटवाल.

क्यों हुआ था करिश्मा और संजय का तलाक

तलाक के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा के पिता-अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा था, “हर कोई हमारी साख जानता है, हम कपूर हैं. हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हमें न केवल धन का आशीर्वाद मिला है, बल्कि हमारी प्रतिभा जीवन भर हमारा साथ दे सकती है. संजय तीसरे दर्जे का आदमी है. मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उससे शादी करे. उनकी व्यवस्था में ऐयाशी है और उसने अपनी पत्नी की कभी परवाह नहीं की. वह मेरी बेटी को धोखा देता रहा और दूसरी औरत के साथ रह रहा है. पूरी दिल्ली जानती है कि वह कैसे हैं. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.”

Also Read: OTT Films: IPL मैंच देखने में नहीं है कोई रूचि, तो ओटीटी पर इन ब्लॉकबस्टर मूवीज को करें एंजॉय
करिश्मा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

करिश्मा कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू 2020 की वेब सीरीज मेंटलहुड से किया था. फैंस करिश्मा को अभिनय देव द्वारा अभिनीत आगामी सीरीज ब्राउन में देखेंगे. ब्राउन रीटा ब्राउन, एक आत्मघाती शराबी और अर्जुन सिन्हा, एक विधुर पर आधारित है, जो उत्तरजीवी के अपराध के साथ है. इसके अलावा, उनके पास सारा अली खान के साथ निर्देशक होमी अदजानिया की अगली मर्डर मुबारक भी है. वह एक फिल्म में भी नजर आएंगी, जो 12 साल बाद 2024 में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें