14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक आर्यन की कास्टिंग को लेकर सुनील शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा, बोले- राजू हमेशा ही रहेगा…

सुनील ने कहा कि कार्तिक कभी भी अक्षय की भूमिका निभाने के लिए नहीं बने थे. उन्होंने कहा कि कार्तिक फ्रेंचाइजी में अक्षय की जगह नहीं ले सकते. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि, “मैंने हमेशा कहा है कि कार्तिक आर्यन कभी भी फिल्म में अक्षय की भूमिका नहीं निभा रहे थे.

हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन की जगह लेने की अफवाहें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल अभिनीत तीसरी फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब फिल्म में राजू का किरदार निभानेवाले अक्षय कुमार ने मूवी छोड़ने का फैसला किया. हेरा फेरी 3 की टीम ने अभी तक फिल्म के लिए कार्तिक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन अब इसे लेकर सुनील शेट्टी ने बयान जारी किया है.

वह अक्षय कुमार की जगह नहीं ले सकता

सुनील ने कहा कि कार्तिक कभी भी अक्षय की भूमिका निभाने के लिए नहीं बने थे. उन्होंने कहा कि कार्तिक फ्रेंचाइजी में अक्षय की जगह नहीं ले सकते. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि, “मैंने हमेशा कहा है कि कार्तिक आर्यन कभी भी फिल्म में अक्षय की भूमिका नहीं निभा रहे थे. कार्तिक ब्लॉक का नया बच्चा है जो शानदार है, लेकिन वह अक्षय कुमार की जगह नहीं ले सकता.”

राजू हमेशा राजू ही रहेगा…

उन्होंने आगे कहा कि,”राजू हमेशा राजू ही रहेगा और दर्शक उसकी जगह किसी और को स्वीकार नहीं करेंगे. यह (कार्तिक) एक किरदार था और अब उस भूमिका को कौन निभा रहा है या उस चरित्र का क्या होता है … मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अक्की (फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनना) चाहते थे. प्रोड्यूसर और उनके बीच क्या बात हुई, अक्की को पता है, लेकिन जब भी मैंने पिछले दिनों अक्की से बात की थी, मैंने हमेशा उनसे कहा था कि यह फिल्म हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

फरहाद सामजी के बारे में कही ये बात

बता दें कि हेरा फेरी 3 में निर्देशक के रूप में फरहाद सामजी भी हैं. पिछली फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था जबकि फ्रेंचाइजी की शुरुआत प्रियदर्शन ने की थी. निर्देशक में अब बदलाव के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, “आज, इस फिल्म से एक से अधिक निर्देशक जुड़े हुए हैं और मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि अभिनेता परियोजना में (निर्देशक के रूप में) शामिल होते हैं.”

Also Read: काजोल के भाई संग शादी करने वाली हैं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने सम्राट को डेट करने की खबरों पर कही ये बात
ये ओरिजनल के बहुत करीब है

उन्होंने आगे कहा कि,” हममें से कोई भी इस फिल्म से खुद को बेवकूफ नहीं बनाने जा रहा है. आखिरकार, हम नहीं चाहते कि भविष्य में हम जो भी गलतियां करेंगे, उनका असर पुराने हेरा फेरी पर पड़े. भले ही यह उतना अच्छा न हो, लेकिन ओरिजनल के बहुत करीब है और हम एक समझदार फिल्म बना सकते हैं, हम खुश हैं. अभी के लिए मैं इतना ही कह सकता हूं कि फरहाद ने फिल्म के लेखन में शानदार काम किया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें