13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अमिताभ बच्‍चन के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि…’ कार्तिक आर्यन की मां ने कह दिया कुछ ऐसा, VIDEO

kartik aaryan funny video with mother gulabo sitabo amitabh bachchan: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लगातार अपने बैक टू बैक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. 'प्यार का पंचनामा' एक्‍टर के कई वीडियोज में उनकी मां (Kartik Aaryan mother) और बहन की मजेदार बातचीत झलकियां भी देखने को मिलती है. अक्‍सर ऐसा होता है कि कार्तिक आर्यन की मां सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लगातार अपने बैक टू बैक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. ‘प्यार का पंचनामा’ एक्‍टर के कई वीडियोज में उनकी मां (Kartik Aaryan mother) और बहन की मजेदार बातचीत झलकियां भी देखने को मिलती है. अक्‍सर ऐसा होता है कि कार्तिक आर्यन की मां सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जब कार्तिक महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और उनकी हालिया डिजीटल रिलीज फिल्‍म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) की बात कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने अपने नए वीडियो में #GiboSiboChallenge को पूरा करने की कोशिश की, जिसे ‘गुलाबो सिताबो’ के कलाकारों ने शुरू किया. इस चैलेंज के लिए अमिताभ बच्चन ने उन्‍हें टैग किया गया था, लेकिन उनकी मां और बहन इसपर विश्वास करने के लिए तैयार नहीं हैं.

View this post on Instagram

Family is the biggest support system dey said👨‍👩‍👦‍👦 #TwistedFamily #GulaboSitabo #TongueTwister @amitabhbachchan Sir @shoojitsircar Sir @ayushmannk 🤟🏻🤟🏻

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

वीडियो में जैसे ही कार्तिक आर्यन गुलाबो सिताबो का अमिताभ बच्‍चन द्वारा चैलेंज किया गया डायलॉग बोलने की कोशिश करते हैं, उनकी मां की आवाज बैकग्राउंड से आती है, वह कहती हैं- क्‍या कर रहा है सुबह से ये इंटरनेट इससे भरा पड़ा है? जब कार्तिक आर्यन कहते है कि बिग बी ने उन्‍हें टैग किया है.

Also Read: क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड जलाल को कितनी सैलरी देती हैं? सुनकर उड़ जाएंगे होश!

कार्तिक की मां हैरान होते हुए पूछती हैं- अमिताभ बच्‍चन जी टैग करेंगे तेरे को? उनके इतने बुरे दिन आ गए है? कार्तिेक आर्यन कंफ्यूज होते हुए मां को कहते हैं- ‘उनके बुरे नहीं मेरे तो अच्‍छे दिन आ सकते हैं ना मम्‍मी?’ इसके बाद उनकी बहन कार्तिक की बात सुनकर ठहाका लगाती हैं और लूडो खेलने के लिए फोन छीनकर ले जाती हैं. कार्तिक आर्यन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसके तुरंत बाद, अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने कार्तिक की मां की तारीफ की और लिखा- मम्मी रोल पर हैं … वह इस लॉकडाउन की स्टार हैं.” वरुण धवन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. बता दें कि, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत गुलाबो सिताबो ने शुक्रवार को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel