19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट करते समय अर्चना गौतम की हालत खराब, हवा में लटक माता रानी को किया याद, VIDEO

खतरों के खिलाड़ी 13 का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अर्चना गौतम खतरनाक स्टंट करते देखी जा सकती है. वहीं शो के होस्ट रोहित शेट्टी उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस हवा में लटक कर माता रानी का नाम ले रही हैं, उनका ये फनी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही टेलीविजन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जहां कंटेस्टेंट्स ने केपटाउन में कई खतरनाक स्टंट किये. इस सीजन में साउंडस मौफाकिर, अर्चना गौतम, डेज़ी शाह, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, शीजान खान जैसे स्टार्स दिखाई दिए. अब रियालिटी शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अर्चना गौतम हवा में लटकी हुई दिख रही हैं. वहीं रोहित शेट्टी उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं.

अर्चना का स्टंट कर हुआ बुरा हाल

कलर्स की ओर से शो का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अर्चना गौतम एक स्टंट कर रही हैं, जिसमें वह हवा में लटकी हुई हैं. उन्हें फ्लैग्स लेकर दूसरे तरफ जाना है. हालांकि ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह पार नहीं कर पाती और वहीं जाकर बैठ जाती है. वह कहती है, ‘सर मैं नहीं कर रही’. इसके बाद रोहित शेट्टी उसे हिम्मत देते हैं और कूदने के लिए कहते है. जिसके बाद एक्ट्रेस कहती है कि ‘अर्चना बेइज्जती करवाएगी क्या अपनी’ और जोर-जोर से माता रानी का नाम लेने लगती है. अर्चना की ये फनी हरकत देख सब हंसने लगते है.

फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

अर्चना गौतम का ये स्टंट करने वाला अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वो वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अर्चना आपको और उन लोगों को मोटिवेट कर रही है, जो कह रहे हैं कि वह स्टंट को अबोर्ट कर देंगी, आइए सिर्फ यह दिखाने के लिए कि वह अपने प्रदर्शन से आपको चुप करा देंगी”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”प्रोमो देख के खुश हो गया मन…मौत को छूकर टक से वापस आ सकती है अर्चु…जस्ट वेट एंड वॉच”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऐसा लग रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 में अर्चना एक हिट प्रोमो दे सकती हैं या इसका आनंद भी ले सकती हैं. इस बार kkk13 अर्चना काफी फनी करती नजर आने वाली हैं या फिर दर्शक उन्हें देखने के लिए kkk 13 भी देखेंगे, उन्होंने शो को सुपरहिट बनाया है”.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 की शूटिंग हुई खत्म, खतरनाक स्टंट कर ये कंटेस्टेंट पहुंचे फाइनल्स में, कौन होगा विनर
खतरों के खिलाड़ी 13 के बारे में

खतरों के खिलाड़ी 13 में 14 प्रतियोगियों ने कुछ कर दिखाने की ठानी. जिसमें डेजी शाह, अरिजीत तनेजा, शीज़ान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रशमीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, साउंडस मुफ़ाकिर, निर्रा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स शामिल हैं. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह स्टंट-आधारित रियलिटी शो 15 जुलाई, 2023 को प्रीमियर के लिए तैयार है और हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा. दर्शक इस शो को चैनल के ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर भी देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें