Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई है. फिल्म ने धुंआधार शुरूआत की और फिर फुस्स हो गई. दसवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो बेहद कम है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan 2) ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मणिरत्नम की फिल्म की तारीफ दर्शक कर रहे है.
सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान का क्रेज दर्शकों में घट गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दसवें दिन सिर्फ 3.50 करोड़ कमाए. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अबतक 153.17 करोड़ कमा लिए है.
निर्माता मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2, 3200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. मूवी ने सिर्फ दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन इसने 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन 24.55 करोड़ की कमाई की थी. टोटल कलेक्शन की बात करें तो अबतक 80 करोड़ से ज्यादा हो गया है. पहले वीकेंड में ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Also Read: ‘इतनी बंदूकें मेरे चारों ओर होती…’, जान से मारने की धमकी पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 की कहानी की बात करें, तो पहले भाग में कहानी में सम्राट सुन्दर चोल के छोटे बेटे अरुल्मोंरीवमन( जयम रवि )सिंहल युद्ध के दौरान लापता हो गए थे. कहानी आगे बढ़ गयी है. उसके जाने के बाद आदित्य (विक्रम) और चाचा मदुरांतकन में सत्ता को पाने की लड़ाई शुरू हो गयी है, लेकिन नंदिनी (ऐश्वर्या राय) अभी भी चोल वंश से अपना बदला लेना चाहती है, जबकि राजकुमारी (तृषा) अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोल वंश के खिलाफ हो रही साजिशों को खत्म कर देना चाहती है. इस दौरान चोल वंश से जुड़े और भी कई रहस्य सामने आ जाते हैं, जो कहानी के किरदारों को आमने -सामने ले आते हैं.