21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की अगली फिल्म का नाम होगा ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’, क्रूजर बाइक चलाते हुए वायरल हुआ दमदार लुक

सलमान खान वीडियो में एक क्रूजर बाइक की राइड लेते हुए और लद्दाख वैली में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रेडमार्क सनग्लासेस के साथ सलमान खान का लॉन्ग हेयर लुक उनके किरदार को और भी दमदार दिखा रहा है.

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है. जिसका नाम होगा- ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) . सुपरस्टार ने एक्शन एंटरटेनर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल लोगो जारी करते हुए एक शॉर्ट टीजीर रिलीज किया है जो उनके किरदार का परिचय दे रहा है. हमेशा की तरह, कोई भी सलमान खान के टाइगर की तरह चलने वाली वॉक को मिस नहीं कर सकता है. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान खान ने शेयर किया टीजर वीडियो

सलमान खान वीडियो में एक क्रूजर बाइक की राइड लेते हुए और लद्दाख वैली में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रेडमार्क सनग्लासेस के साथ सलमान खान का लॉन्ग हेयर लुक उनके किरदार को और भी दमदार दिखा रहा है. इस टीजर को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “किसी का भाई किसी की जान.” उन्होंने इस वीडियो को पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयल और जस्सी गिल को टैग किया है.


किरदारों के नाम का हुआ खुलासा

शूटिंग की शुरुआत के बाद से यह फिल्म अपने टाइलट और कास्ट को लेकर अनगिनत अटकलों के सुर्खियों में रही है. लेकिन अब किरदारों के नाम की मिस्ट्री पर से पर्दा उठा दिया गया है. हालांकि, आपको बता दें सलमान खान फिल्म की शूटिंग से जुड़ी किसी भी तरह की डिटेल्स का बाहर न आना फिल्म की अनकन्वेंशन्ल मार्केटिंग स्ट्रेटजी का ही हिस्सा है, ताकि लोगों की फिल्म के प्रति दिलचस्पी बनी रहे.

पूजा हेगड़े के साथ लद्दाख में थे

इसी मंत्र को बरकरार रखते हुए फिल्म के एक मिनट लंबे अनाउंसमेंट टीजर वीडियो में भी सिर्फ सलमान खान के लुक की झलक पेश की गई है. उनकी नेक पर स्टोन से बने पेनडेंट के रूप में आइकोनिक ब्रेसलेट है, जो उनके के फैंस को आकर्षित करेगा. पहाड़ों के विजुअल फिल्म के प्रोडक्शन वैल्यू में इजाफा करते हैं. टीजर के इस टेम्पलेट के साथ इस मनोरंजक फिल्म की घोषणा करना सलमान का ही आइडिया था. सुपरस्टार हाल ही में अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ लद्दाख में थे और इस अनाउंसमेंट वीडियो को भी उसी शेड्यूल में शूट किया गया था.

Also Read: Chup Trailer: अमिताभ बच्चन ने जारी किया ‘चुप’ का ट्रेलर, सनी देओल सुलझायेंगे मर्डर मिस्ट्री, VIDEO
इस साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म

‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है और इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश एक बड़े पैन इंडियन एन्सेम्बल कास्ट के साथ मुख्य भूमिका में हैं, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. यह सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है और इसमें वे सभी एलीमेंट्स होने का वादा किया गया है जो सलमान खान की फिल्म से उम्मीद करते हैं – एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन. बता दें कि किसी का भाई किसी की जान 2022 के अंत में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें