14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पठान’ में शाहरुख खान की इस ग्रीन शर्ट ने खींचा फैशन क्रिटिक्स का ध्यान, जानें कितनी है कीमत

फिल्म के सबसे चर्चित गाने बेशरम रंग गाने में दीपिका ने अपने ग्लैमर से सबको चौंका दिया. समंदर किनारे उनकी बोल्ड अदाओं ने बरबस ही ध्यान खींच लिया. वहीं शाहरुख की फिट बॉडी तो चर्चा में रही ही, उनकी ग्रीन शर्ट ने फैशन क्रिटिक्स का निगाहें अपनी ओर कर ली.

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की हालिया रिलीज फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 4 साल के लंबे अंतराल के बाद किंग खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. दीपिका पादुकोण संग उनकी जोड़ी को पसंद किया जा रहा है. वहीं जॉन अपने निगेटिव किरदार से फैंस का दिल चुरा ले गये हैं. इसके गाने भी खूब पसंद किये जा रहे हैं.

बेशरम रंग गाने में शाहरुख की शर्ट ने खींचा ध्यान

फिल्म के सबसे चर्चित गाने बेशरम रंग गाने में दीपिका ने अपने ग्लैमर से सबको चौंका दिया. समंदर किनारे उनकी बोल्ड अदाओं ने बरबस ही ध्यान खींच लिया. वहीं शाहरुख की फिट बॉडी तो चर्चा में रही ही, उनकी ग्रीन शर्ट ने फैशन क्रिटिक्स का निगाहें अपनी ओर कर ली. अगर आप भी शाहरुख खान की इस आसान-सी ब्रीज़ी ड्रेस के दीवाने हैं, तो आप इसकी कीमत जरूर जानना चाहेंगे.

इतनी है शाहरुख खान के शर्ट की कीमत

खास पैटर्न वाली ग्रीन कलर की प्रिंटेड शर्ट फेमस फैशन डिजाइनर रितु कुमार के वार्डरोब से है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फुल-स्लीव शर्ट को विस्कोस क्रेप फैब्रिक से बनाया गया है, जिसमें एक आकर्षक पैस्ले प्रिंट है. रितु कुमार की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 9,200 रुपये है.

Also Read: Pathaan के मकर्स का मास्टरस्ट्रोक, शहजादा की रिलीज को देखते हुए घटाये टिकट के दाम,अब इतने में देख सकेंगे फिल्म
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में

पठान की बात करें तो फिल्म ने अपने 22वें दिन वर्ल्डवाइड 970 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जब हैरी मेट सेजल, फैन और जीरो जैसी फिल्मों में बैक-टू-बैक फ्लॉप के बाद इस फिल्म को शाहरुख की सबसे बड़ी वापसी वाली फिल्म के तौर पर देखा जा सकता है. फिलहाल शाहरुख एटली के जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें