14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 7: सोनम कपूर अपने भाईयों के बारे में कह गई ऐसी बात, सुनकर अर्जुन कपूर हुए हैरान, VIDEO

चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के अपकमिंग एपिसोड में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर आ रहे है. इस दौरान सोनम अपने भाई अर्जुन को लेकर ऐसी बात कहती है, जिसे सुनकर वो शॉक्ड हो गए. नये प्रोमो में अर्जुन ने मलाइका को लेकर भी बात की.

Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड के गेस्ट भाई-बहन सोनम कपूर और अर्जुन कपूर होंगे. सोनम और अर्जुन करण के सामने कई ऐसी बातें करते दिखेंगे, जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जो देखने में काफी मजेदार है. इसपर यूजर्स कमेंट्स की बरसात कर रहे है.

कॉफी विद करण में अर्जुन कपूर-सोनम कपूर

कॉफी विद करण का अपकमिंग एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. सोनम कपूर ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग दिख रही है. सोनम का बेबी बंप साफ दिख रहा है. प्रोमो में करण दोनों को ये कहते हुए इंट्रोटयूस करवाते है कि ओह माई गॉड, आज हमारे साथ काउच पर है एस एंड एम. एस मतलब सोनम और एम यानी मलाइका, जो अर्जुन की गर्लफ्रेंड है.

मलाइका अरोड़ा के बारे में अर्जुन ने कही ये बात

प्रोमो में अर्जुन कपूर बताते दिखे कि उन्होंने अपने फोन में मलाइका का नंबर मलाइका के नाम से सेव किया है. वो कहते है, मुझे उनका नाम बहुत पसन्द है. वहीं, करण ने एक्ट्रेस से पूछा कि अर्जुन कपूर उनके दोस्तों में से किसके साथ सोए है या रिलेशनशिप में थे. इसपर वो कहती है, इनके बारे में मैं डिस्कस नहीं कर रही, लेकिन उनके सारे भाई उनके सभी दोस्तों के साथ सो चुके है और कोई नहीं बचा.

Also Read: Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण में रणबीर कपूर नहीं होंगे शामिल, इसके पीछे एक्टर ने बताई ये वजह
सोनम की बातें सुन अर्जुन हुए हैरान

सोनम कपूर की बातें सुनकर अर्जुन कपूर हैरान रह जाते है. फिर एक्टर कहते है, कैसी बहन हो यार तुम. ये कैसी कह सकती हो.एक्टर कहते है कि उन्हें लग रहा है कि उन्हें शो पर सोनम के द्वारा ट्रोल किए जाने के लिए बुलाया गया है. ये वीडियो काफी मजेदार है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है कि वो शो पूरा देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे.

पिछले हफ्ते ये सेलेब्स आए थे नजर

कॉफी विद करण 7 के पिछले एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर नजर आई थी. दोनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करते दिखे थे. बता दें कि ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें