19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK के निशाने पर सारा अली खान, एक्ट्रेस का उड़ाया जमकर मजाक, बोले- तरस आता है बेचारी पर…

कमाल राशिद खान कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते, जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर्स का मजाक उड़ा सके. इस बार उनके निशाने पर सारा अली खान है. पिछले दिनों उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का मजाक उड़ाया था.

खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके अक्सर अपने ट्वीट को लेकर खबरों में बने रहते है. एक्टर बॉलीवुड फिल्मों और एक्टर्स का मजाक उड़ाने में कभी पीछे नहीं हटते. ऐसा बहुत कम होता है, जब वो किसी की तारीफ में कुछ कहते है. इस बीच कमाल राशिद खान के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान आ गई. सारा का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने ट्वीट किया है.

केआरके के निशाने पर सारा अली खान

केआरके ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते है. लेटेस्ट ट्वीट उन्होंने सारा अली खान को लेकर ट्वीट किया है. कमाल राशिद खान लिखते है, देखो बुरा वक़्त तो कभी भी आ सकता है, जैसे सारा अली ख़ान का आया है! आज बेचारी को कोई फिल्म देने को तैयार नहीं है! तो बेचारी शहनाज गिल के थके हुए शो में गई! यहां तक कि क्रिटिक भी बन गई है! अब @ashchanchlani के साथ फ़िल्मों का प्रमोशन भी कर रही है! तरस आता है बेचारी पर!


सारा अली खान की आने वाली फिल्में

सारा अली खान को आखिरी बार गैसलाइट में देखा गया था, जो 31 मार्च को डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. वह कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित ऐ वतन मेरे वतन नामक प्राइम वीडियो पीरियड ड्रामा में भी काम कर रही है. इसके अलावा आगामी फिल्म मेट्रो इन दिनों को भी लेकर चर्चा में है. इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर है. इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और अली फजल भी होंगे.

Also Read: Anupama Spoiler: जल्द मिटेंगे अनुपमा-अनुज के फासले, वनराज का टूटेगा दिल, आएगा बड़ा ट्विस्ट
केआरके ने सलमान खान की फिल्म का उड़ाया मजाक

हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट में किसी का भाई किसी जान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ”अब जब #KKHKKT आफत बन गई है, तो बुढ़ऊ को चाहिए कि सभी लोगों को ईदी देने के लिए इसे यूट्यूब पर रिलीज करें… हमेशा ईदी की भीख मांगता है, तो एक बार ईदी दे भी दे”. इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ”तरण आदर्श ने फिल्म के पांच दिन का कलेक्शन ऑडियंस के साथ साझा किया, लेकिन आज छठे दिन का दिखाने में शर्म आने लगी… किसी का हाथ किसी का टांग ब्लॉकडस्टर फिल्म है”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें