20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म का KRK ने उड़ाया मजाक,किया रिव्यू, बोले- जिंदा बचूं या न बचूं…

KRK On Salman khan film: केआरके ने सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान का खुलकर मजाक उड़ाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे है कि, इंटरवल तक ये मूवी कितनी खराब है, ये मैं बता नहीं सकता हूं.

KRK review film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. चार साल बाद सलमान बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे है. ट्विटर पर मूवी ट्रेंड कर रही है. जहां एक तरफ भाईजान के चाहने वाले मूवी को पूरे नंबर दे रहे है. तो दूसरी तरफ खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया है.

केआरके ने किया मूवी का रिव्यू

केआरके ने सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान का खुलकर मजाक उड़ाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बता रहे है कि वो इस समय जुहू पीवीआर में है और देख रहे है फिल्म किसी का हाथ किसी का टांग. वो कहते है, अभी इंटरवल हुआ है और मैं बाहर आया है. इंटरवल तक ये मूवी कितनी खराब है, ये मैं बता नहीं सकता हूं. ये मूवी आज मेरी जान निकाल चुकी है. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि सेकेंड हाफ मैं देखने जाऊं या नहीं जाऊं.


भले ही मैं इस फिल्म को देखते हुए जिन्दा बचूं…

आगे वीडियो में केआरके कहते है, अगर मैंने नहीं देखा तो आप लोग कहेंगे कि मैंने आपको धोखा दे दिया है. मैंने फिल्म बिना देखे ही रिव्यू कर दिया है. तो भाईसाहब मैं अन्दर जाऊंगा और मूवी देखूंगा. भले ही मैं इस फिल्म को देखते हुए जिन्दा बचूं या ना बचूं. भले ही मैं इस फिल्म के खत्म होने तक बाहर जिन्दा आऊं या मुर्दा आऊं. बता दें कि इससे पहले सलमान खान पर निशाना साधते हुए केआरके ने ट्वीट किया था, ”2 दिन की एडवांस बुकिंग देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि #KKHKKT (किसी का हाथ किसी की टांग) पहले दिन ₹9-10 करोड़ का कारोबार कर लेगी और लाइफटाइम बिजनेस होगा ₹50-75 करोड़! यानी यह दशक की आपदा होगी.”

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: पब्लिक को कैसी लगी सलमान खान की KKBKKJ? टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें