19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने बताया ‘भोला’ के सामने ये 3 बड़ी परेशानियां, ट्वीट में लिखा- अजय देवगन का भरोसा टूटेगा

KRK ने एक और ट्वीट में लिखा, फिल्म #भोला की एडवांस बुकिंग बहुत धीमी है और यह इस बात का सबूत है कि 16-25 साल के युवा इसे देखने के लिए इच्छुक नहीं हैं. यहां तक कि यह पारिवारिक दर्शकों के लिए भी फिल्म नहीं है.

KRK on Bholaa: खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल राशिद खान हमेशा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) की भोला पर निशाना साधा है. वो लगातार इस फिल्म को लकर ट्वीट कर रहे हैं और इसका मजाक उड़ा रहे हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट में फिल्म के सामने आनेवाली 3 चुनौतियों के बारे में बात की है. इसके अलावा उन्होंने दूसरे क्रिटिक्स को भी आड़े हाथों लिया है. उनके दोनों ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

भोला के सामने होगी ये तीन परेशानियां

केआरके ने ट्वीट कर भोला के सामने खड़ी 3 बड़ी परेशानियों का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, भोला को 3 परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

1 यह फिल्म साउथ की फिल्म कैथी का रीमेक है.

2 किसी ने फिल्म का एचडी प्रिंट नेट पर लीक कर दिया है.

3 यह 2.5 घंटे लंबी फिल्म है जो बहुत ज्यादा है.


एडवांस बुकिंग बहुत धीमी है

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, फिल्म #भोला की एडवांस बुकिंग बहुत धीमी है और यह इस बात का सबूत है कि 16-25 साल के युवा इसे देखने के लिए इच्छुक नहीं हैं. यहां तक कि यह पारिवारिक दर्शकों के लिए भी फिल्म नहीं है. यानी अब मुझे 100% यकीन है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ नहीं कर पाएगी, जबकि अजय को 200 करोड़ का कारोबार पक्का है.

Also Read: Entertainment News: मिलिए भोला के शैतानों से… अजय देवगन ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो
समोसा क्रिटिक्स को फिल्म दिखायेंगे अजय देवगन

केआरके ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘अजय देवगन कल दोपहर 3:30 बजे समोसा क्रिटिक्स को अपनी फिल्म #भोला दिखा रहे हैं. यानी सारे क्रिटिक्स समोसा खाएंगे और कोल्ड ड्रिंक पीयेंगे 4* रेटिंग देने के लिए. उन सभी समोसा आलोचकों को पहले ही एंडवासं पेमेंट कर दिया गया है.’ इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, लिख के ले लो भोला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहेगी. एक और यूजर ने लिखा, मुझे लगता है भोला कमाल करनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें