17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laal Singh Chaddha BO Day 5: कमाल नहीं दिखा पा रही आमिर खान की फिल्म, रक्षा बंधन का जानें कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को 15 अगस्त की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला. फिल्म ने उनतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल ही है. पांचवें दिन मूवी ने बेहद कम कमाई की है.

Raksha Bandhan Vs Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 5: आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. रिलीज के बाद से ही मेकर्स को इस मूवी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन रिजल्ट इसके उल्टे आया. पांचवें दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म रक्षा बंधन ने पांचवें दिन 6.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.

लाल सिंह चड्ढा का जादू फेल

लाल सिंह चड्ढा का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रहा है. ये फॉरेस्ट गंप का हिन्दी रीमेक है और इसके रीमेक अधिकार मिलने में आमिर को लगभग 8 साल लग गए. लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिल पा रहा. ओपनिंग डे पर मूवी ने 11.50 का बिजनेस किया और इसके बाद से इसके कमाई में गिरावट दिखने लगी. हालांकि आने वाले दिनों में फिल्म को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.

जानें लाल सिंह चड्ढा की टोटल कमाई

लाल सिंह चड्ढा ने शुक्रवार को 7.25 करोड़, शनिवार को 9 करोड़, रविवार को 10 करोड़ और सोमवार यानी 15 अगस्त को 8.50 करोड़ रुपए कमाएं. टोटल कमाई 46.25 करोड़ है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस मूवी में आमिर खान, करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्य अहम रोल में हैं. बता दें कि लगातार सेलेब्स फैंस से ये मूवी देखने की अपील कर रहे है.

Also Read: Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश, लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन, पहले दिन कौन पड़ेगा भारी ?
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी लाल सिंह चड्ढा के साथ ही रिलीज हुई थी, लेकिन इसका प्रदर्शन भी 5 दिन में काफी कम रहा. फिल्म दूर-दूर कर 50 करोड़ के क्लब में शामिल होते नहीं दिख रहा. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर इसने 8 करोड़ कमाए. शुक्रवार को फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए कमाए. शनिवार को मूवी ने 6.10 करोड़ की कमाई किया. रविवार को 7.70 करोड़ और सोमवार को 6.50 करोड़ का बिजनेस. अबतक मूवी ने 33.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

रक्षा बंधन का चलेगा जादू?

अब देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों पर फिल्म रक्षा बंधन कैसा बिजनेस करती है. रक्षा बंधन अक्षय की बहन अलका हीरानंदानी और आनंद के सहयोग से ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत और वितरित किया गया है. फिल्म में अक्षय की बहनों का रोल सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत ने निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें