![लारा दत्ता ने इस वजह से लिया था फिल्मों से ब्रेक, बोलीं- मैं हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/cbb349ea-1a79-419b-aeb5-96684ce39f44/lara_dutta_1.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने अभिनय करियर से ब्रेक लिया है और लोगों ने मान लिया कि उन्हें अपना प्यार महेश भूपति मिल गए हैं और उन्होंने अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया है. लेकिन ये सच्चाई नहीं है. एक्ट्रेस ने अब अपने अभिनय से ब्रेक लेने की असली वजह बताई है और कहा है इसका उनकी पर्सनल लाईफ से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन एक ही हीरो की गर्लफ्रेंड और वाइफ का रोल प्ले कर वो तंग आ गई थी.
![लारा दत्ता ने इस वजह से लिया था फिल्मों से ब्रेक, बोलीं- मैं हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/6b3dad28-2558-47c7-845c-5163739e3052/lara_dutta_2.jpg)
पीटीआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “जब तक मैं अपने शुरुआती 30 के दशक में पहुंची, तब तक मैं ईमानदारी से बोली लगा सकती थी. उस समय इंडस्ट्री एक अलग जगह पर था. आपको कास्ट किया गया था क्योंकि एक ग्लैमरस एक्ट्रेस को एक में कास्ट किया जाना था. आप हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड या पत्नी की भूमिका निभा रहे थे. मैं इससे थक गया था.”
![लारा दत्ता ने इस वजह से लिया था फिल्मों से ब्रेक, बोलीं- मैं हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/a3e5e9a3-5cd7-4d63-9546-70e044453707/lara_dutta_3.jpg)
लारा दत्ता नो एंट्री, भागम भाग और हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी जैसी कुछ कॉमेडी फ़िल्में में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने माना कि कॉमेडी फ़िल्में करने से उन्हें किसी की पत्नी या गर्लफ्रेंड होने से कहीं ज्यादा मिला.” उन्होंने कहा, इसने मुझे किसी की प्रेमिका की पत्नी होने के अलावा और भी बहुत कुछ दिया. मैंने सफल और लोकप्रिय कॉमिक फिल्में करके अपनी छाप छोड़ी. यह मेरी प्यारी जगह बन गई और मुझे पर्दे पर एक सुंदर ग्लैमरस एक्ट्रेस बनने के अलावा और भी बहुत कुछ करने का मौका मिला.”
![लारा दत्ता ने इस वजह से लिया था फिल्मों से ब्रेक, बोलीं- मैं हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/2fd91520-395b-4339-b9b4-b65bce16b52f/lara_dutta_4.jpg)
शादी के बाद लारा जल्द ही मां बनीं और बच्चे का ध्यान रखने के लिए उन्होंने एक ब्रेक लेने का फैसला किया. लारा दत्ता ने कहा, “30 की उम्र में मेरी बेटी थी, तब तक मैं उससे परेशान और थक चुकी थी. मेरे लिए यह कदम उठाना जरूरी था”
![लारा दत्ता ने इस वजह से लिया था फिल्मों से ब्रेक, बोलीं- मैं हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/38eabcd9-b774-440e-a615-564523b6a71d/lara_dutta_6.jpg)
लारा तीन कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं जिनमें हंड्रेड, हिचकी और हुकअप और ज़ी 5 की कौन बनेगा शिखरवती शामिल हैं. उन्होंने कहा, ” मैंने पिछले 18 महीनों में इतना काम किया है, जो मैंने पिछले छह सालों में किया है उससे कहीं ज्यादा है. एक कलाकार के रूप में इन अलग किरदार को निभाने में सक्षम होने के लिए यह एक अविश्वसनीय समय रहा है”