15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Liger Box office Prediction Day 1: विजय देवरकोंड़ा की ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करेगी बंपर कमाई?

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में अनन्या पांडे, विजय के अपोजिट दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है. एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

Liger Box office Prediction Day 1: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ आखिरकार कल यानी 25 अगस्त को रिलीज हो रहा है. फिल्म के प्रमोशन में दोनों स्टार्स जमकर लगे हुए है. अलग-अलग राज्यों में मूवी को काफी शानदार तरीक के प्रमोट किया जा रहा है. प्रमोशन के दौरान विजय को दर्शकों से जो प्यार और सपोर्ट मिला है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी सुपरहिट होगी. ऐसे में पहले दिन ये कितने का बिजनेस करती है, चलिए आपको बताते है.

‘लाइगर’ की एडवांस बुकिंग

फिल्म इंडस्ट्री को लाइगर से काफी उम्मीदें है. फिल्म के ट्रेलर को काफी जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस मूवी से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रख रहे है. फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें जमकर प्यार भी मिल रहा है. चाहे वो बिहार हो या गुजरात हर जगह विजय के चाहने वालों की संख्या कम नहीं दिखी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लाइगर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अबतक हिंदी,तमिल और तेलुगू भाषा में 4 करोड़ रुपए तक एडवांस बुकिंग पहुंच गई है.

फिल्म ‘लाइगर’ पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘लाइगर’ पहले दिन दर्शकों को थियेटर खींच लाने में सफल साबित होगा. पहले दिन मूवी हिन्दी भाषा में करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकता है. जबकि तमिल में करीब 1.5 करोड़ और तेलुगू में इसका कलेक्शन 12 करोड़ का जा सकता है. बता दें कि इस फिल्म में कैमियो रोल में माइक टायसन दिखेंगे.

Also Read: Liger Poster: विजय देवरकोंडा हाथ में फूल लिए दिखे अलग अंदाज में, फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर आया सामने
विजय देवरकोंडा ने कही ये बात

हिन्दी फिल्मों के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर जोर पकड़ते रुझान के बारे में अभिनेता विजय देवरकोंडा ने कहा कि अगर लोगों के मन में कुछ “वास्तविक” चिंताएं या गलतफहमियां हैं, तो इन्हें समझ कर दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग अपने आप में बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसमें परदे पर दिखाई देने वाले अदाकारों के साथ ही हजारों व्यक्ति परदे के पीछे काम करके आजीविका कमाते हैं, जिनमें सिनेमाघरों में समोसे बेचने वाले लोग तक शामिल है.

शाहरुख खान के बारे में विजय ने कह दी ये बात

साल 2011 में परदे पर उतरी तेलुगु फिल्म ‘‘नुव्विला” से अभिनय की दुनिया में कदम रखने देवरकोंडा ने कहा कि वह हिन्दी फिल्मों के अभिनेता रणबीर कपूर से खासे प्रभावित रहे हैं और उनकी फिल्में आज भी देखते हैं. उन्होंने यह भी कहा,‘‘मुझे जब एक बार लगा कि मेरा अभिनेता बनना असंभव है, तो मुझे अभिनय जगत में चिरंजीवी और शाहरुख खान के शुरुआती संघर्ष से काफी प्रेरणा मिली.’ (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें