21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शादी को ‘हां’ नहीं कहा है, एक्ट्रेस के लेटेस्ट पर गौर फरमाएं…

मलाइका अरोड़ा ने अपने खुद के रियलिटी शो में अभिनय करने के लिए हां कहा है. इंस्टाग्राम पर मलाइका ने खुलासा किया कि वह मूविंग विद मलाइका में नजर आएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि रियलिटी शो प्रशंसकों को उनके जीवन को करीब और व्यक्तिगत रूप से देखने में मदद करेगा.

मलाइका अरोड़ा अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उन्होंने हां कह दी है. जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि उन्होंनं अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को शादी के लिए हां कर दी है और दोनों ने सगाई कर ली है. जिसके बाद फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. हालांकि अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में मलाइका ने अपने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और यह साफ किया है उन्होंने किसे हां कहा था.

मलाइका अरोड़ा ने रियेलिटी शो को कहा ‘हां’

मलाइका अरोड़ा ने अपने खुद के रियलिटी शो में अभिनय करने के लिए हां कहा है. इंस्टाग्राम पर मलाइका ने खुलासा किया कि वह मूविंग विद मलाइका में नजर आएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि रियलिटी शो प्रशंसकों को उनके जीवन को करीब और व्यक्तिगत रूप से देखने में मदद करेगा. उन्होंने शो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपने नए रियलिटी शो #HotstarSpecials #MovinginwithMalaika के लिए @disneyplushotstar को हां कहा जहां आप मुझे और करीब से जान पायेंगे. उम्म, रुको, आपलोगों को क्या लगा कि मैं किस बारे में बात कर रही थी? 5 दिसंबर से स्ट्रीमिंग!”

ऐसा होगा नया शो

यह शो मलाइका के परिवार, दोस्तों और काम के इर्द-गिर्द बुना जायेगा. वह नए शो में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के माध्यम से प्रशंसकों को अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताने के लिए तैयार है. यह भी बताया गया है कि रियलिटी शो में उनके दोस्तों और परिवार से मेहमान के तौर पर नजर आयेंगे जो कई खुलासे करेंगे.

Also Read: घर पहुंचते ही बेटी मालती को यूं पुचकारती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, निहारते रह गये निक जोनास, PIC
मलाइका अरोड़ा ने शो को लेकर कही ये बात

मलाइका अरोड़ा ने इस शो के बारे में न्यूज 18 से कहा, “सबसे लंबे समय तक, दुनिया ने मुझे सोशल मीडिया के चश्मे से देखा है. लेकिन इस बार मैं इसे थोड़ा ऊपर उठाने के लिए उत्साहित हूं. इस शो के जरिए अपने प्रशंसकों के बीच की उस बाधा को तोड़नी चाहती हूं. यह एक मजेदार सवारी होगी क्योंकि मैं अपने साथ अपने कुछ करीबी परिवार और दोस्तों के साथ अपने दिन-प्रतिदिन के किस्से शेयर करूंगी. मैं इस नए उद्यम को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और इस पर डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ सहयोग करके खुश हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें