12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलिंद सोमन से पूछा गया सवाल- कम उम्र की महिला पार्टनर के साथ रिश्ते में क्या बढ़ जाती है चीटिंग की संभावना? मिला कमाल का जवाब

milind soman being asked if chances of cheating on much younger wife are less actor reply this bud : एक्‍टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपनी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के सा‍थ सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करते हैं. दोनों के उम्र के बीच काफी अंतर है जिसे लेकर हमेशा उनसे सवाल पूछे जाते हैं.

Milind Soman on Ankita Konwar : एक्‍टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपनी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के सा‍थ सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करते हैं. दोनों के उम्र के बीच काफी अंतर है जिसे लेकर हमेशा उनसे सवाल पूछे जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उनसे पूछा गया कि, अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की को लाईफ पार्टनर बनाने से क्‍या उनके साथ धोखा होने की संभावना कम हो जाती है? मिलिंद ने खुलकर इस सवाल का जवाब दिया.

बता दें कि मिलिंद, अंकिता से 26 साल बड़े हैं. उन्‍होंने रेडिफ डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा, सेक्स से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण भावनात्‍मक रिश्‍ता होता है. उन्होंने कहा कि लोग अपने साथी को धोखा देते हैं या रिश्तों से दूर हो जाते हैं जब उन्हें भावनात्मक समर्थन नहीं मिलता है जिसकी उन्‍हें जरूरत होती है.

मिलिंद सोमन ने कहा,’ ए‍क रिश्‍ता वास्तव में सेक्स के बारे में नहीं होता, यह एक भावनात्‍मक रिश्‍ता है. यह एक ऐसी चीज है जो आपको सुकून देती है. रिश्ता महत्वपूर्ण होता है. करीब रहना जरूरी है, रिश्‍ते में एक जुड़ाव रहना जरूरी है. एकदूसरे से हर बात शेयर करना जरूरी है. यदि आप उस रिश्ते में नहीं है, तो फिर ये रिश्‍ता है ही नहीं. लोग तब ही भटकते हैं जब उन्हें भावनात्मक सपोर्ट नहीं मिलता है जब उन्हें अपने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए किसी की जरूरत होती है.’

Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ के बोल्‍ड अंदाज ने मचाई हलचल, वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये हॉट तसवीर

इससे पहले भी एक ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में मिलिंद सोमन ने कहा था, मुझे लगता है कि हर किसी को यह चुनने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए कि वे किससे प्यार करते हैं और उन्हें कौन पसंद है. यह सिर्फ उन भावनाओं पर आधारित होना चाहिए जो उनके दिल में हैं, इसका समाज के साथ कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए.’

बता दें की 55 की उम्र में भी मिलिंद की फिटनेस लोगों के लिए इंस्पिरेशन है. चाहे वैकेशन हो या फिर अपना घर, मिलिंद अपना वर्कआउट करना नहीं भूलते. वहीं, उनकी वाइफ अंकिता की बात करें तो फिटनेस में वह भी मिलिंद का पूरा साथ देती हैं. भले ही मिलिंद और अंकिता में 26 सालों का उम्र का बड़ा अंतर हो, लेकिन इन दोनों की केमिस्‍ट्री और कनेक्‍शन जबरदस्‍त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें