19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mouni Roy Birthday : जब मौनी रॉय ने शेयर की थी डबल टोन मोनोकिनी में बोल्ड तसवीरें, फैंस ने पूछ लिया था ये सवाल

Mouni Roy Birthday : टीवी की नागिन के नाम से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज बर्थडे है. मौनी आज 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर वह मालदीव में हैं औऱ दोस्तों संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बोल्ड और खूबसूरत तसवीरों के कारण खबरों में रहती है. ऐसी ही मौनी की एक तसवीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था. इस तसवीर में नागिन एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है.

Mouni Roy Birthday : टीवी की नागिन के नाम से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज बर्थडे है. मौनी आज 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर वह मालदीव में हैं औऱ दोस्तों संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बोल्ड और खूबसूरत तसवीरों के कारण खबरों में रहती है. ऐसी ही मौनी की एक तसवीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था. इस तसवीर में नागिन एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है.

मौनी को लोग फैशनिस्टा के रूप में भी जानते हैं. वह वेस्टर्न और इंडियन लुक को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं. मौनी को फैशन से खेलना पसंद है और वह आये दिन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. कुछ समय पहले मौनी ने अपनी एक तसवीर शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए थे. इस तसवीर में वो डबल टोन मोनिकिनी में नजर आई थी.

एक्ट्रेस की ये तसवीर मालदीव की थी. उनकी इस तसवीर ने फैंस का अपना ध्यान अपनी ओर खींचा था. तसवीरों को देखकर फैंस ने उनसे उनके मोनोकिनी की कीमत पूछ लिया था. तो आपको बताते है मौनी ने जो मोनोकिनी पहनी है, उसकी कीमत महज 6775.40 रूपए (95 अमरीकी डालर) है. Flirtatious India brand की ये मोनोकिनी फैंस को खूब पसन्द आई थी. अपनी पोस्ट के कैप्शन में मौनी ने लिखा था, ‘1 परसेंट जमीन पर 99 परसेंट पानी ???

https://www.instagram.com/p/B8g6OTyJuaa/

कुछ दिनों पहले लंदन से तस्वीरें सामने आने के बाद मौनी ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम से मालदीव से तस्वीरें शेयर की थी. इन तसवीरों में एक्‍ट्रेस येलो बिकनी में बीच साइड पर रिलैक्‍स मोड में नजर आई. बता दें कि मौनी रॉय अपनी डांसिंग स्किल की वजह से जानी जाती हैं. ‘गली-गली…’ से लेकर ‘ओढ़नी…’ तक उनके कई हिट डांस नंबर्स हैं. हालांकि वह एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है. उनकी मानें, तो डांस के प्रति उनका लगाव ही है, जो वो इतनी सहजता से डांस कर लेती हैं और उसे एन्जॉय करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो मौनी रॉय डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखेंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में मौनी रॉय विलेन के किरदार में दिखाई देंगी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अब शो में नहीं दिखेगा ये किरदार ! नायरा-कार्तिक से जुड़ा है कनेक्शन

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें