एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जर्सी की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म में लीड रोल में शाहिद कपूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) कई बार देखी है. मृणाल ठाकुर ने बताया कि उनको भी आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का हिस्सा बनना था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में इसी तरह की फिल्म में काम करने को याद किया.
मृणाल ने आलिया भट्ट की जमकर प्रशंसा की है. मृणाल ने कहा कि,गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में अमर बनाया है. अभिनेत्री यह भी बताती हैं कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं. उन्हें यह फिल्म बहुत ही व्यक्तिगत लगी.
मृणाल ने साल 2012 में, ‘लव सोनिया’ फिल्म से अपना करियर शुरू किया जो देरी के कुछ सालों बाद रिल़ीज हुई. उन्होंने तस्करी के शिकंजे में फंसी एक लड़की की भूमिका निभाई थी. 2019 में उन्होंने सुपर 30, बटला हाउस जैसे फिल्मों से बॅालीवुड में अपनी शुरुआत की. अभिनेत्री ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है साथ ही टीवी रियल्टी शो नच बलिेए का भी हिस्सा रह चुकी है और कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई.
ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा ”मैंने थियटर में गंगूबाई फिल्म 4 से 5 बार देखी है और मुझे ऐसा लगा हर एक करैक्टर,एक एक्टर को अमर कर देता है, जैसे मुग़ल ए आज़म में मधुबाला, डर्टी पिक्चर में विद्या बालन वैसे ही आलिया भट्ट की करियर में ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’. अभिनेत्री आगे बताती हैं उन्हें फिल्म की हर शॅाट पसंद आया और कौन है जो संजय लीला भंसाली के साथ काम करना नहीं चाहता?
गौरतलब है कि, क्रिकेट पर आधारित ‘जर्सी ‘ फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. कहा जा रहा है कि शनिवार को स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.