12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ में लीड रोल निभायेंगे ये एक्टर, बोले- हर टेक अलग होता है…

विवेक रंजन अग्निहोत्री कहते हैं, “'आई एम बुद्धा' में हम भारतीय सिनेमा की बेस्ट प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए कमिटेड हैं. द वैक्सीन वॉर के लिए हीरो को पावरफुल, क्रेडिबल और अंडरप्ले्ड होना था. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करने के बारे में सोच रहे थे तो हमने नाना पाटेकर का ही नाम सोचा.

विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग आखिरकार पूरी हो चुकी है और अब समय आ गया है कि वह फिल्म के प्रमुख किरदारों का खुलासा करें. जबकि मेकर्स फिल्म की कास्ट को सीक्रेट रख रहे थे. हाल ही में कांतारा एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा को ‘द वैक्सीन वॉर’ के लिए चुना गया था. अब इस फिल्म से जुडी एक नई अनाउंसमेंट के मुताबिक नाना पाटेकर ‘द वैक्सीन वॉर’ में लीड रोल निभाएंगे.

हमने नाना पाटेकर का ही नाम सोचा

इस बारे में बात करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री कहते हैं, “’आई एम बुद्धा’ में हम भारतीय सिनेमा की बेस्ट प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए कमिटेड हैं. द वैक्सीन वॉर के लिए हीरो को पावरफुल, क्रेडिबल और अंडरप्ले्ड होना था. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करने के बारे में सोच रहे थे तो हमने नाना पाटेकर का ही नाम सोचा. वह अभिनेताओं की उस रेयर ब्रीड में से एक हैं जो किसी भी भूमिका में चमकते हैं और जिन्होंने कभी भी अपने क्राफ्ट, अपने प्रदर्शन के साथ समझौता नहीं किया है.”

स्क्रिप्ट और किरदार के लिए समर्पित कर दिया

उन्होंने आगे कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि पल्लवी और मैंने नाना पाटेकर को फिल्म का नेतृत्व करने के लिए चुना. उन्होंने अपने करियर के सबसे शक्तिशाली, विश्वसनीय और अद्भुत प्रदर्शनों में से एक दिया हैं. उन्होंने खुद को स्क्रिप्ट और किरदार के लिए समर्पित कर दिया, जो सितारों के बीच एक बहुत ही रेयर क्वालिटी है. नाना पाटेकर हमारे समय की सबसे अहम फिल्मों में से एक में काम कर रहे हैं. हमारे समय की सबसे प्रेरक और ईमानदार फिल्म, हमारे समय की सबसे ईमानदार और सच्ची फिल्म द वैक्सीन वॉर”.

नाना का हर टेक अलग है

फिल्म की निर्माता और सह-अभिनेता पल्लवी जोशी ने कहा, “नाना शायद उस रेयल ब्रीड के अभिनेता हैं जो सिनेमा के दीवाने हैं. उनका पूरा ध्यान हमेशा परियोजना की बेहतरी पर होता है. वह कहानी में इस कदर शामिल हो जाते हैं कि कभी-कभी नाना और उनके द्वारा निभाए गए किरदार के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है. नाना का हर टेक अलग है. वह वास्तव में दिए गए ब्रीफ और पैरामीटर्स के भीतर विकल्पों का एक बुफे प्रदान करते हैं. क्विक फिक्स फेम के इन दिनों में इस तरह की कमिटमेंट रेयर है. एक अभिनेता के तौर पर मुझे इस बात पर गर्व है कि नाना पाटेकर और मैं एक ही पेशे से ताल्लुक रखते हैं. उनके किरदार को हर एक शॉट के साथ स्क्रीन पर सामने आते देखना सरासर जादू था”

Also Read: Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन बनाये ये 10 रिकॉर्ड्स, किंग खान की बादशाहत कायम
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माता पल्लवी जोशी इस फिल्म को 15 अगस्त 2023 को 11 भाषाओं में रिलीज करने के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें