12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navya Naveli Nanda के इस काम से बेहद इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन, सुहाना खान का कमेंट हो रहा वायरल

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) फिल्मों में सक्रिय नहीं है, लेकिन अपने पोस्ट की वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. लेकिन इस बार नव्या को एचटी की मैगजीन ब्रंच पर जगह मिली है और इस कारण बिग बी फूले नहीं समा रहे.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) फिल्मों में सक्रिय नहीं है, लेकिन अपने पोस्ट की वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. कभी अपनी तसवीरों तो कभी मीजान जाफरी (Meezan Jaffry) के साथ लिंकअप की खबरें आए दिन इंटरनेट पर आती रहती है. लेकिन इस बार नव्या को एचटी की मैगजीन ब्रंच पर जगह मिली है और इस कारण बिग बी फूले नहीं समा रहे.

नव्या नवेली नंदा की फोटो मैगजीन कवर पेज पर

नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एचटी मैगजीन ब्रंच के कवर पेज को शेयर किया. इस तसवीर में उनके साथ मल्लिका साहनी, अहिल्या मेहता और प्रज्ञा साबू है. इसे शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, आइये महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में बात करते हैं. बातचीतों को आसान और समाधानों को अधिक सुलभ बनाएं.

महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में नव्या ने कही ये बात

आगे वो लिखती है, आइए इसके बारे में तब तक बात करते रहें जब तक हम इससे जुड़े कलंक को खत्म नहीं कर देते. महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल के परिदृश्य को बदलने की दिशा में काम करते रहें, क्योंकि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं. बता दें कि नव्या आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं.

Also Read: फुटबॉल मैदान पर MS Dhoni को गले लगाते दिखे रणवीर सिंह, फैंस बोले- माही के जैसा दूसरा… VIDEO

अमिताभ बच्चन का कमेंट वायरल

इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स कमेंट कर रहे है. इस पर अमिताभ बच्चन कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. बिग बी ने लिखा, तुम पर गर्व है नव्या, लव यू.‘ नव्या की मां श्वेता ने लिखा, ‘ब्रावो आरा.‘ शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिखा, अमेजिंग.‘ सोनाली बेंद्रे ने लिखा, आप पर गर्व है.

कई स्टारकिड है नव्या के दोस्त

नव्या नवेली ने पिछले साल ही अपने इंस्टाग्राम अकांउट को पब्लिक किया हैं. इस्टांग्राम में उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें है. वहीं उनकी फ्रेंड लिस्ट में कई स्टारकिड का नाम शामिल है, जैसे जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान. ये सारे दोस्त एक-दूसरे के पोस्ट पर अक्सर कमेंट करते हुए दिख जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें