24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NCB की रडार पर कपिल शर्मा शो की ‘बुआ’, कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, पति-पत्नी को समन

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल (Drugs Connections) सामने आने के बाद एनसीबी (NCB) की जांच जारी है. इसी बीच एनसीबी ने जानी-पहचानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा है.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी की जांच जारी है. इसी बीच एनसीबी ने जानी-पहचानी कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा है. एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को समन भी भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापा मारा गया. घरों से एनसीबी को नशीला पदार्थ मिला है.


Also Read: मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर लगाया टाइटल चुराने का आरोप, बोले- मेरे प्रोजेक्ट में सेंध न लगाएं
कपिल शर्मा शो में भारती सिंह का जलवा

कॉमडेयिन भारती सिंह द कपिल शर्मा शो की जानी-पहचानी कलाकार हैं. इस शो के हर एपिसोड में उनकी एक्टिंग देखकर दर्शक खूब एंज्वाय करते हैं. इसी बीच एनसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि भारती और उनके पति पर ड्रग्स लेने का आरोप है. एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में दोनों का नाम सामने आया था. इसके बाद एनसीबी ने घरों पर छापा मारा.

Also Read: चिट्ठी के जरिए कोरोना संक्रमण की साजिश, इंटरपोल की चेतावनी ने क्यों बढ़ाई चिंता?
एनसीबी की रडार पर नामी कलाकार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था. इसके बाद जांच में एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एनसीबी बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल समेत कई लोगों से लंबी पूछताछ कर चुकी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें