23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dilbar Girl Nora Fatehi ने कैरी किया लाखों का बैग, नियॉन येलो बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस ने लूटा फैंस का दिल

Nora Fatehi flaunt her figure in neon bodycon dress photo gets viral: नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी बेहतरीन डांसिग स्किल के कारण जानी जाती हैं. इसके अलावा उनकी स्टाइल स्टेटमेंट से तो फैंस वाकिफ हैं ही. नोरा (Nora Fatehi in bodycon dress) जैसे ही अपनी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. हाल ही में नोरा ने चिक नियॉन येलो मिडी ड्रेस में तस्वीर शेयर की. नोरा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘माफ करो हनी, मेरी गली में कोई नहीं है.’ साथ ही फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही है.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी बेहतरीन डांसिग स्किल के कारण जानी जाती हैं. इसके अलावा उनकी स्टाइल स्टेटमेंट से तो फैंस वाकिफ हैं ही. नोरा (Nora Fatehi in bodycon dress) जैसे ही अपनी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. हाल ही में नोरा ने चिक नियॉन येलो मिडी ड्रेस में तस्वीर शेयर की. नोरा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘माफ करो हनी, मेरी गली में कोई नहीं है.’ साथ ही फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही है.

क्या है नोरा के ड्रेस की खासियत

नोरा ने हल्के पीले रंग का वनपीस पहना हुआ है। यह एक फिटिंग वाला ड्रेस है जिसमें कि नोरा की फिटनेस बहुत अच्छे से प्रस्तुत हो रही है। ड्रेस में उभरी हुई लाइंस हैं। यह स्ट्रिप वाली स्लीव्स का एंकल लेंथ ड्रेस है जिसे कि नोरा ने बहुत अच्छे से कैरी कर रखा है।

साथ में नोरा ने कैरी किया है लाखों का बैग

नोरा ने जो बैग कैरी किया है उस बैग की कीमत 3, 63, 152 रुपये है. अब आप बैग की कीमत जानकर चौंक गए होंगे. चौंकना भी चाहिए क्योंकि एक छोटे से बैग की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपये जो है. नोरा अपने सोशल साइट पर डांस वीडियोज से लेकर वर्कआउट वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस का फनी वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आता है.

भुज में नजर आएंगी नोरा फतेही

नोरा (Nora Fatehi upcoming film) भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी. फिल्म में नोरा एक्शन करती दिखेंगी. ये फिल्म डिज्नी+ हॉस्टार पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होगी. नोरा की डांसिंग के दीवाने हजारों हैं. अपनी डांसिंग स्किल से नोरा सबका दिल जीतती हैं. साकी साकी, दिलबर दिलबर या फिर अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर में नोरा ने फैंस को डांसिंग के अलावा एक्टिंग से भी लुभाया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें