15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscars 2021: Nomadland ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, एंथनी और फ्रांसिस बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscar Awards 2021: ऑस्कर 2021 अवॉर्डस की घोषणा का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे और आज यानि सोमवार को इसकी घोषणा हो रही है. 93वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजेलिस के Dolby Theatre और Union Station में हो रहा. इस बार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने नामांकनों की घोषणा (Oscars 2021 nominations) की थीं. बता दें कि हर साल फरवरी में होने वाला ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह कोरोना की वजह से इस बार लेट से हो रहा है.

Oscar Awards 2021: ऑस्कर 2021 अवॉर्डस की घोषणा का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे और आज यानि सोमवार को इसकी घोषणा हो रही है. 93वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजेलिस के Dolby Theatre और Union Station में हो रहा. इस बार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने नामांकनों की घोषणा (Oscars 2021 nominations) की थीं. बता दें कि हर साल फरवरी में होने वाला ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह कोरोना की वजह से इस बार लेट से हो रहा है.

यहां देख सकते है आप (Oscars 2021 live streaming)

भारत में दर्शक इसे 26 अप्रैल 2021 को सुबह 5.30 बजे देख सकते हैं. ऑस्कर अवॉर्ड 2021 को Oscars.com की ग्लोबल लाइव स्ट्रीम पर और Oscars.org पर आप इसे देख सकते है. वहीं, आप इसे अकादमी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मतलब फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी देख पाएंगे. इसका री-टेलिकास्ट स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर आज रात यानि सोमवार को 8.30 बजे पर देखा जा सकेगा.

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Yuh-Jung Youn

Yuh-Jung Youn ने फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म मिनारी में उन्होंने दादी का किरदार निभाया है.

बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले का अवॉर्ड– Emerald Fennell

बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले– The Father

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का अवॉर्ड– Another Round

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर– Daniel Kaluuya को Judas and the Black Messiah के लिए मिला.

Chloe Zhao ने Nomadland के लिए जीता बेस्‍ट डायरेक्‍टर अवॉर्ड

बेस्ट साउंड अवॉर्ड– साउंड ऑफ मेटल

बेस्‍ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्‍म: If Anything Happens I Love You

बेस्‍ट लाइव एक्‍शन शॉर्ट फिल्‍म: Two Distant Strangers


Also Read: भानु अथैया ने भारत के लिए जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड, इस शख्स के सुझाव पर शुरू किया था कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म– सोल

बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर: My Octopus Teacher

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी– एरिक मेसेर्समीडट को MANK के लिए मिला

बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट: TENET

बेस्‍ट फिल्‍म एडिटिंग: Sound of Metal

Also Read: New Song Release : अर्जुन और रकुल के गाने पर फैंस हुए दीवाने, रिलीज के साथ छाया Jee Ni Karda सॉन्ग

बेस्ट फिल्म एडिटिंग– Mikkel E.G को मिला साउंड ऑफ मेटल के लिए

बेस्ट ओरिजनल स्कोर– सोल (SOUL)

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग– फाइट फॉर यू

बेस्ट फिल्म: NOMADLAND

बेस्ट एक्टर-एंथनी हॉपकिंस (The Father)

बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस: Frances McDormand (NOMADLAND)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें