21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Pic: परिणीति-राघव बने पति-पत्नी, शादी के बाद सामने आई कपल की पहली फोटो

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding First Pic: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. शादी की तसवीरों का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे और पहली फोटो सामने आ गई है. तसवीर से उनके चाहने वालों की नजर नहीं हट रही है. कपल को सोशल मीडिया पर फैंस बधाई दे रहे हैं.

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding First Pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा अपने जीवन में एक नए चरण में प्रवेश कर गए हैं. पूरा सप्ताह उत्सवों और अनुष्ठानों से भरा रहा है, जो दिल्ली से शुरू होकर उदयपुर में खत्म हुआ. परिणीति और राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजदूगी में सात फेरे लिए. शादी से पहले कपल ने 90 के दशक की थीम वाली संगीत पार्टी भी शाही होटल में रखी. कपल की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए. इसके अलावा मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा और बच्चों के साथ इस जश्न में शानिल हुए. हालांकि प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन परिणीति की शादी में शामिल नहीं हुई. जहां हर कोई उम्मीद कर रहा था कि प्रियंका उनकी शादी में आएंगी, लेकिन वो इसका हिस्सी नहीं बनी. इस बीच राघव और परिणीति के रिसेप्शन का पहला लुक सामने आ गया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे है.

परिणीति चोपड़ा -राघव चड्ढा की शादी की पहली तसवीर आई सामने

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. शादी की तसवीरों का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे और पहली फोटो सामने आ गई है. तसवीर से उनके चाहने वालों की नजर नहीं हट रही है. परिणीति गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने शाही कुंदन नेकपीस पहना हुआ है. उन्होंने गुलाबी चूड़ियों के साथ एक बहुत ही पारंपरिक लुक चुना. मांग में और सिन्दूर लगाए वो बेहद हसीन लग रही है.वहीं, राघव काले बो-टाई सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे. तसवीर पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई नये कपल को बधाई दे रहे है. बता दें कि उदयपुर में शाही शादी के बाद परिणीति और राघव 30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में रिसेप्शन देंगे. रिसेप्शन दोपहर 1 बजे शुरू होगा.

मई में परिणीति चोपड़ा -राघव चड्ढा ने की थी सगाई

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की. परिणीति ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “मैंने जिस चीज के लिए प्रार्थना की… मैंने हां कहा. सगाई के बाद एक्ट्रेस ने एक नोट में लिखा था, “जब आप जानते हैं, तो आप जानते हैं. एक साथ नाश्ता किया और मुझे पता था – मैं उससे मिली थी. सबसे अद्भुत आदमी जिसकी शांत शक्ति शांत, शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक होगी. उसका समर्थन , हास्य, बुद्धि और दोस्ती शुद्ध आनंद हैं. वह मेरा घर है. हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने जैसी थी – प्यार, हंसी, भावना और नृत्य के बीच खूबसूरती से साकार होने वाला एक सपना! जैसे ही हमने उन लोगों को गले लगाया जिन्हें हम सबसे प्रिय थे और उनके साथ जश्न मनाया , भावनाएं उमड़ पड़ीं. एक छोटी लड़की के रूप में राजकुमारी की कहानियों से अभिभूत होकर, मैंने कल्पना की थी कि मेरी परीकथा कैसे शुरू होगी. अब जब यह हो गई है, तो यह मेरी कल्पना से भी बेहतर है.”

Also Read: Parineeti Raghav Marriage Live: परिणीति-राघव की शादी की रस्में शुरू, शेरवानी में काफी स्मार्ट लगे दूल्हेराज

परिणीति संग पहली मुलाकात के बारे में राघव ने कही थी ये बात

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में राघव चड्ढा ने परिणीति के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा था, “हम जैसे भी मिले, यह बहुत ही जादुई और मिलन का एक बहुत ही वॉर्गिनकतरीका था. यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं भगवान को हर दिन धन्यवाद देता हूं, मुझे अपने जीवन में परिणीति देने के लिए… बहुत बड़ा आशीर्वाद है और मैं बेहद खुश हूं कि वह मेरी पार्टनर है. जैसा कि मैंने कहा, मैं उसे मुझे देने के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.’

https://www.instagram.com/p/CxkCW0eNGDB/

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लवस्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की दोस्ती लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी. एक्ट्रेस ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से स्नातक की उपाधि ली है. वहीं, राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में एडमिशन लिया था. उनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया. पंजाब में चमकीला की शूटिंग के दौरान परिणीति और राघव अपनी दोस्ती प्यार में बदल गई. राघव इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर उनसे मिलने जाते थे. परिणीति और राघव को पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ देखा गया था. इस साल मार्च में दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें