शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. एक फैन ने तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पूरा हॉल ही बुक कर लिया. फिल्म ने रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट बेच चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म रिलीज के बाद पहले वीकेंड में 150-200 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. वहीं दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई करने की संभावना है.
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने शेयर किया है कि एडवांस बुकिंग के पहले दिन कुल 90,000 टिकट बिके. उन्होंने कहा कि गुरुवार, 19 जनवरी को रात 9 बजे तक पीवीआर ने 35000 टिकट, आईनॉक्स ने 30000 और सिनेपोलिस ने 25000 की बिक्री की है. यह रिलीज से एक दिन पहले और भी बढ़ेगा. सिनेपोलिस, पीवीआर और आईनॉक्स जैसी अधिकांश सिनेमा हॉल में पठान को पांच में से चार स्क्रीन दी जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 15 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं.
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में जॉन अब्राहम के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी का माननाहै कि पठान पहले वीकेंड में 150 करोड़ से 200 करोड़ के बीच कहीं भी स्कोर करने की संभावना है. निर्माता और फिल्म व्यवसाय विश्लेषक गिरीश जौहर ने कहा, “बॉक्स ऑफिस पर पठान रिकॉर्ड बनाएगी. फिल्म ने पहले ही 2.5 लाख टिकटों की बिक्री को पार कर लिया है. अगर आप भी फिल्म देखना चाहते हैं, तो Book My Show पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
Also Read: Pathaan फिल्म देखने के लिए फैंस हुए ओवर एक्साइटेड, फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर बुक किया पूरा थिएटर
पठान फिल्म का एक सीक्वेंस साइबेरिया में बैकाल झील में शूट किया गया है. खास बात यह है कि यह वहां शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. बता दें कि बैकाल दुनिया की सबसे गहरी और मीठे पानी की सबसे बड़ी झील के रूप में जानी जाती है. सिद्धार्थ आनंद ने कहा, फिल्म दर्शकों को ऐसे दृश्य दिखाएगा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा.