19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Phone Bhoot: कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ OTT पर हुई रिलीज, जानें कब कहां देख पायेंगे फिल्म

फोन भूत का प्रीमियर 2 जनवरी 2023 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. प्राइम वीडियो ने रविवार को तारीख की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, "देखिए आपको नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए यहां कौन है. #PhoneBhootOnPrime, 2 जनवरी."

Phone Bhoot on OTT: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म फोन भूत आज (2 जनवरी) से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है. इस कॉमेडी फिल्म को मिर्जापुर फेम गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. फिल्म मस्ती से भरी है और लीड सितारों ने कहा है कि यह एक पारिवारिक फिल्म हैं जिसका आप बच्चों के साथ आनंद उठा सकते हैं. जानें इस फिल्म को आप कब और कहां देख पायेंगे.

जानें कब कहां देख पायेंगे फोन भूत

फोन भूत का प्रीमियर 2 जनवरी 2023 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. प्राइम वीडियो ने रविवार को तारीख की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, “देखिए आपको नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए यहां कौन है. #PhoneBhootOnPrime, 2 जनवरी.” वीडियो में सिद्धांत और ईशान को अपनी फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा करते हुए देखा जा सकता है.

फिलहाल खर्च करने होंगे इतने रुपये

फिलहाल दर्शक 199 रुपये की मामूली कीमत का भुगतान करने के बाद फोन भूत को ऑनलाइन देख सकते हैं. हालांकि बाद की तारीख में सभी प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर सब्सक्रिप्शन शुल्क पर ऐप पर फिल्म देख सकेंगे, लेकिन अभी नहीं.

फोन भूत की कास्ट

इस फिल्म में कैटरीना कैफ रागिनी के किरदार में, सिद्धांत चतुर्वेदी मेजर की भूमिका में और ईशान खट्टर गुल्लू की भूमिका निभा रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, निधि बिष्ठ और शीबा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Also Read: यो यो हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड टीना संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, यूजर्स बोले- पता है आप इसे डिलीट कर दोगे
ऐसी है फोन भूत की कहानी

फोन भूत रागिनी (कैटरीना कैफ) नाम की एक भूत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बिजनेस आइडिया के लिए ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी द्वारा निभाए गए दो धमाकेदार घोस्टबस्टर्स तक पहुंचती है. हालाँकि उनकी योजनाएं विफल हो जाती हैं क्योंकि भयानक भूत उनकी योजना का खुला कर देती है. यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें